Bihar News : नवादा में कलश विसर्जन के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की हुई मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी

Bihar News : नवादा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीँ आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.......पढ़िए आगे

आकाशीय बिजली ने ली जान - फोटो : AMAN

NAWADA : जिले के सिरदला प्रखंड में बुधवार को दुर्गा पूजा के कलश विसर्जन के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई मासूम बच्चों सहित दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा बांधी पंचायत के मूर्तियां गांव के पास जमुगाय नदी में हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे सैकड़ों श्रद्धालु परंपरागत कलश विसर्जन के लिए नदी में मौजूद थे। उसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसने नदी के बीच खड़े कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने से मौके पर ही कई लोग बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट