Bihar News: नवादा के विक्रम हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ पहले देखी द्दश्यम मूवी, फिर मर्डर की रची साजिश, जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाला राज
Bihar News: बिहार के नवादा के रहने वाले विक्रम की गुरुग्राम में उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के द्वारा कर दी गई। पति की हत्या के लिए पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर द्दश्यम मूवी और क्राइम पेट्रोल देखा था..
Bihar News: बिहार के नवादा में रहने वाले विक्रम की गुरुग्राम में हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये रही कि विक्रम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पत्नी ने कराई। विक्रम को मारने के लिए पत्नी ने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर द्दश्यम मूवी देखा फिर साजिश रची और लास्ट में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि दोनों ने हत्या से लेकर शव ठिकाने लगाने तक की प्लानिंग बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ और 'क्राइम पेट्रोल' के एपिसोड देखकर की थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
बेटी ने देख लिया था अश्लील वीडियो
पुलिस के अनुसार, सोनी और रविंद्र के बीच अवैध संबंध थे। रविंद्र का मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त विक्रम की बेटी ने उसकी मां के साथ आपत्तिजनक वीडियो देख लिए थे। उसने ये बात अपने पिता को बता दी, जिससे डरकर सोनी और रविंद्र ने विक्रम को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
26 जुलाई को की गई हत्या
रविंद्र ने अपने तीन साथियों मनीष (19), फरियाद (20) और एक अन्य के साथ मिलकर 26 जुलाई को विक्रम का अपहरण किया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को मोहम्मदपुर गांव स्थित एविल सोसाइटी के पास जमीन में दफना दिया गया। यह गड्ढा रविंद्र के चाचा संतरपाल ने पहले ही खोदकर तैयार कर रखा था। हत्या के बाद सोनी ने 28 जुलाई को विक्रम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जबकि उसे पता था कि विक्रम की हत्या हो चुकी है। जब पुलिस और परिजन उस पर शक करने लगे तो उसने प्रेमी रविंद्र पर रेप का झूठा आरोप भी लगाया, ताकि खुद को निर्दोष साबित कर सके।
मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस को रविंद्र और सोनी की मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल से संदेह हुआ। जब रविंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में रविंद्र ने बताया कि उसने मर्डर से पहले यूट्यूब पर शव छिपाने के तरीके देखे थे और कई क्राइम शोज भी देखे थे ताकि कोई सुराग न बचे। रविंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने मेरठ के बस्तौरा नारंग गांव में दबिश देकर दो अन्य आरोपियों मनीष और फरियाद को गिरफ्तार कर लिया। मनीष गांव में मोमोज की रेहड़ी चलाता है और फरियाद बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। तीसरा आरोपी अभी फरार है।
आरोपी पत्नी जेल में, चाचा रिमांड पर
पुलिस ने विक्रम की पत्नी सोनी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि शव दफनाने में मदद करने वाले चाचा संतरपाल को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि और साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस का कहना है कि यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी और इसे एक ‘परफेक्ट क्राइम’ की तरह अंजाम देने की कोशिश की गई थी, लेकिन आरोपी एक-एक करके पुलिस की पकड़ में आ गए। अब पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।