Bihar Police Attack: बिहार की डायल 112 पुलिस पर हमला, जमकर बरसाए लाठी डंडे, आंखों में डाली मिर्ची पाउडर
Bihar Police Attack: बिहार के नवादा में डायल 112 पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर जमकर लाठी डंडे बरसाए। वहीं मिर्जी पाउडर का प्रयोग किया ग्रामीणों ने किया।
Bihar Police Attack: नवादा के पकरीबरावां प्रखंड के छोटी तालाब मोहल्ला में शनिवार देर रात डायल 112 की टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया। पुलिस टीम इलाके में हुए झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। लेकिन वहां मौजूद उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए।
डायल 112 पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाने को सूचित किया गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए धमौल और वज्र वाहन समेत अतिरिक्त पुलिस बल को तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिस जैसे ही स्थिति को काबू में लेने की कोशिश कर रही थी। उपद्रवियों ने मिर्ची पाउडर और अज्ञात केमिकल से हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
दर्जनों हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया और एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मामले की जांच जारी है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट