Bihar News: नवादा में वाहनों से वसूला गया लाखों का जुर्माना, 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नीति होगी लागू
Bihar News: बिहार के नवादा में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन चालकों से लाखों का जुर्माना वसूला है। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में जल्द ही नो हेलमेट नो पेट्रोल नीति लागू होगी।
Bihar News: बिहार के नवादा में सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 50 से अधिक वाहनों से 3.50 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है। जिले में कई दिनों से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालक पर कड़ी निगाहे रखी जा रही है। जानकारी अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय के निर्देश पर समाहरणालय गेट, हिसुआ और नारदीगंज रोड सहित कई प्रमुख स्थानों पर यह अभियान चला।
50 से अधिक वाहनों पर लाखों का जुर्माना
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक वाहनों पर ₹3.50 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया। अभियान के तहत दोपहिया वाहनों में हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, ट्रिपल लोडिंग, तथा भारी वाहनों के फिटनेस, बीमा, प्रदूषण और परमिट जैसे कागजातों की वैधता की जाँच की गई। वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट सहित अन्य यातायात नियमों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया।
जरुर रखें आवश्यक दस्तावेज
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे जाँच अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और यातायात नियमों का पालन कर अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
'नो हेलमेट, नो पेट्रोल'
पांडेय ने यह भी बताया कि दुपहिया वाहनों के परिचालन में हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' नीति को सख्ती से लागू किया जाएगा। सभी पेट्रोल पंप मालिकों और संचालकों को इस नीति का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट