Bihar News: नवादा में नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, घंटों बाद मिला शव

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक भैंस को चराने के लिए गया था। जिसके बाद वो नदी में नहाने के लिए उतर गया और...

युवकी मौत से कोहराम - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। पूरा मामला कौवाकोल थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ का है। जहां किल्ली नदी में नहाने के दौरान 22 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू यादव के पुत्र अवलेश कुमार के रूप में की गई है।

भैंस चराने गया था युवक

परिजनों के अनुसार, अवलेश भैंस चराने के लिए नदी किनारे गया था। भैंस चराने के बाद वह नहाने के लिए नदी में उतरा, तभी गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने युवक को डूबते देखा और तुरंत गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई। 

घंटों बाद मिला शव 

काफी मशक्कत के बाद अवलेश का शव बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही कौवाकोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, नवादा भेज दिया। अवलेश की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। गांव में भी घटना को लेकर शोक व्याप्त है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट