PHED की बड़ी कार्रवाई: जलापूर्ति शिकायतों की अनदेखी पर नपे 10 इंजीनियर, 5 जेई निलंबित; कार्यपालक अभियंता पर भी गिरेगी गाज

बिहार PHED विभाग ने जलापूर्ति शिकायतों में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। सचिव पंकज कुमार पाल ने समीक्षा के बाद 5 जेई को निलंबित कर दिया है

Patna : बिहार के लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण विभाग (PHED) ने जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर चाबुक चलाया है। विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई समीक्षा बैठक के बाद कुल 10 इंजीनियरों पर कार्रवाई की गई है। इसमें 5 कनीय अभियंताओं (Junior Engineers) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) और चार सहायक अभियंताओं (Assistant Engineers/SDO) के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।

खराब रैंकिंग और लापरवाही पड़ी भारी

समीक्षा बैठक के दौरान बेनीपट्टी, गोरौल, लालगंज, बहेड़ी और पारू प्रखंडों में जलापूर्ति शिकायतों के निपटारे की स्थिति बेहद असंतोषजनक पाई गई। विभाग द्वारा जारी की जाने वाली नियमित रैंकिंग में भी ये इंजीनियर फिसड्डी साबित हुए। समय सीमा के भीतर शिकायतों का समाधान न करने और काम में गुणवत्ता की कमी के कारण यह सख्त कदम उठाया गया है।

किस पर क्या कार्रवाई हुई?

निलंबन (Suspended): जिन प्रखंडों में स्थिति सबसे खराब थी, वहां तैनात 5 कनीय अभियंताओं (JE) को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनिक कार्रवाई: 4 सहायक अभियंताओं (SDO) और दरभंगा के कार्यपालक अभियंता पर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और विभागीय आदेशों की अवहेलना का आरोप है। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

ठेकेदारों को भी चेतावनी सचिव पंकज कुमार पाल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि समस्याओं के निष्पादन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जहां भी ठेकेदार पर्याप्त मरम्मत दल (Repair Teams) नहीं लगा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कार्रवाई के दायरे में आए इंजीनियरों की सूची:

1. निलंबित कनीय अभियंता (JE): प्रकाश चंद्र (बेनीपट्टी), अनिल कुमार (गोरौल), सुप्रिया स्वराज (लालगंज), मो. मामूर (बहेड़ी), अनीश कुमार (पारू)

2. सहायक अभियंता (SDO) - (अनुशासनिक कार्रवाई): शिव कुमार (लहेरियासराय), मनीष कुमार (पुपरी), राकेश कुमार (लालगंज), महेश कुमार (सीतामढ़ी)।

3. कार्यपालक अभियंता (EE) - (अनुशासनिक कार्रवाई): प्रदीप कुमार (दरभंगा)