Bihar News: स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 डॉक्टरों का तबादला, देखिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Bihar News: नवादा में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 11 प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों का तबादला किया गया है। सभी को एक सप्ताह के भीतर नए स्थान पर अपना कार्यभार संभालना होगा।

स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति की मंजूरी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 11 प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों का तबादला किया गया है।

इनको मिली यहां की जिम्मेदारी 

अनिल कुमार को अकबरपुर से हिसुआ, अरविंद कुमार को गोविंदपुर से मेसकौर, अतुल राजू को हिसुआ से गोविंदपुर और रविचंद्र प्रसाद को कवाकोल से नवादा सदर स्थानांतरित किया गया है। मनोज कुमार को मेसकौर से सिरदला, राहुल कुमार को नरदीगंज से नरहट और शांता स्वामी को नरहट से रजौली भेजा गया है। मोहम्मद टी.ए. जफरी को नवादा सदर से रोह, इरशाद अहमद को रजौली से नरदीगंज और कनन प्रिया को रोह से अकबरपुर में पदस्थापित किया गया है। राजेश कुमार सिन्हा को सिरदला से कवाकोल स्थानांतरित किया गया है।

एक सप्ताह के भीतर संभालना होगा कार्यभार 

सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने वर्तमान पद का कार्यभार सौंपकर नई नियुक्ति स्थल पर योगदान करें। स्थानांतरित कर्मियों को जुलाई 2025 का मानदेय उनके नए पदस्थापन स्थल से मिलेगा।