Bihar Free Electricity: 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, पटना के दो उपभोक्ताओं को मिला पहला 'शून्य बिजली बिल', जानिए कैसे मिल रहा लाभ

Bihar Free Electricity: बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलना शुरु हो गया है। पहले दिन 1 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिला। वहीं पटना के दो उपभोक्ताओं को पहला शून्य बिजली बिल मिला

Bihar Free Electricity- फोटो : social media

Bihar Free Electricity:   बिहार सरकार की बहुप्रतीक्षित मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ शनिवार से उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। इस ऐतिहासिक पहल का पहला लाभ पटना के दो उपभोक्ताओं गुलजारबाग विद्युत आपूर्ति डिवीजन के उदय महतो और पटना सिटी विद्युत डिवीजन की ममता कुमारी को मिला। जिन्हें पहला शून्य बिजली बिल मिला है।

उपभोक्ताओं में खुशी 

उदय और ममता को जब बिजली बिल में शून्य राशि लिखा मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने सरकार की इस योजना को आम जनता के लिए एक बड़ी राहत बताया। योजना के तहत जुलाई महीने की बिलिंग शुरू हो गई है और आने वाले दिनों में अन्य उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा।

पहले ही दिन 1 लाख उपभोक्ताओं को लाभ

दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (SBPDCL) के महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि, पहले ही दिन राज्यभर में लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं को बिल भेजा गया है। 125 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं को बिल शून्य मिला है।

घर-घर पहुंचाया जाएगा बिजली बिल

बिजली कंपनी ने निर्देश दिया है कि इस महीने मीटर रीडर हर घर जाकर बिल वितरण करें। पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों श्रेणियों के उपभोक्ताओं को कलर प्रिंटेड बिजली बिल दिए जाएंगे। मीटर रीडर उपभोक्ताओं को यह भी बताएंगे कि कैसे और किन दरों पर 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उन्हें मिला है।