Bihar Elevated Bridge: अब पटना होगा जाम मुक्त, यहां बनेगा 2.4 किमी लंबा एलिवेटेड पुल, इन इलाकों को बड़ा फायदा

Bihar Elevated Bridge: राजधानी पटना में 2.4 किमी लंबा एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। इस पुल के निर्माण से शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। पटना जाम मुक्त बनेगा और लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।

2.4 किमी का एलिवेटेड पुल - फोटो : social media

Bihar Elevated Bridge: राजधानी पटना में 2.4 किमी लंबा एलिवेटेड पुल बनाया जाएगा। यह फतुहा के लिए 2.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल है। दरअसल, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना के दीदारगंज में छह सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 1065 करोड़ रुपये है।

फतुहा में बनेगी 2.4 किमी लंबा एलिवेटेड पुल

सबसे अहम परियोजना फतुहा में बनने वाला 2.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड पुल है। इसके निर्माण से दशकों से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। औद्योगिक क्षेत्र से रोजाना गुजरने वाली सैकड़ों गाड़ियां अब सीधे पुल से होकर निकलेंगी, जिससे आम यात्रियों और उद्योगों दोनों को सुविधा होगी।

फोरलेन का विस्तार

इन योजनाओं में पुरानी एनएच-30 का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाना भी शामिल है। अब तक संकरी सड़कों की वजह से जहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी, वहीं चौड़ीकरण के बाद आवागमन आसान हो जाएगा।

आपात स्थिति में भी राहत

फतुहा चौराहे पर सालों से जाम की वजह से लोगों को इमरजेंसी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी होती थी। एलिवेटेड पुल बनने के बाद एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं बिना बाधा के गुजर सकेंगी।

सरकार का फोकस

सीएम ने कहा कि इन परियोजनाओं से पूरे क्षेत्र को फायदा मिलेगा। दीदारगंज–बख्तियारपुर फोरलेन और बख्तियारपुर–मोकामा मार्ग का चौड़ीकरण भी योजना का हिस्सा है। सभी कार्य बिहार राज्य सड़क विकास निगम और पथ निर्माण विभाग की देखरेख में पूरे किए जाएंगे।