Bihar Electricity News: अब कभी नहीं कटेगी बिजली! पटना में बनेंगे 23 नए पावर सब स्टेशन, 24 घंटे ट्रिपिंग मुक्त बिजली का सपना होगा साकार

Bihar Electricity News: बिहार के लोगों को अब ना ही ट्रिपिंग और ना ही बिजली की कटौती का सामना करना पड़ेगा। पटना में जल्द ही 23 नए पावर सब स्टेशन बनेंगे। जिससे 24 घंटे ट्रिपिंग मुक्त बिजली का सपना साकार होगा....

पटना में बनेंगे 23 नए पावर सब स्टेशन- फोटो : social media

Bihar Electricity News: पटना में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने और ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए 23 नए पावर सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनकी स्थापना से राजधानी के लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी। इसके लिए सभी स्थानों पर जमीन चिह्नित कर ली गई है और सात जगहों पर निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। इनमें पटना समाहरणालय, कोथवा, गुलजारबाग प्रेस क्लब, साइंस सिटी, विजय नगर, नंदलाल छपरा और श्रीराम स्कूल कंकड़बाग शामिल हैं।

अब बिजली कटौती से मिलेगी राहत

पेसू (पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई अंडरटेकिंग) के अधिकारियों के अनुसार, इन नए सब स्टेशनों के चालू होने के बाद शहर में कुल सब स्टेशनों की संख्या 101 हो जाएगी। फिलहाल 7.5 लाख उपभोक्ताओं को 78 सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई हो रही है। पहले पटना में 74 सब स्टेशन थे, लेकिन इस साल गोला रोड टी-प्वाइंट, दीघा आईटीआई, कर्पूरी सदन और चंद्रविहार कॉलोनी में चार नए सब स्टेशन शुरू किए गए हैं।

इस दिन तक हो जाएगा निर्माण 

निर्माण का लक्ष्य भी तय कर दिया गया है। पटना समाहरणालय, साइंस सिटी, विजय नगर और नंदलाल छपरा में सितंबर 2025 तक सब स्टेशन तैयार हो जाएंगे, जबकि कोथवा और गुलजारबाग प्रेस क्लब में दिसंबर 2025 तक काम पूरा करने की योजना है। श्रीराम स्कूल कंकड़बाग में मार्च 2026 तक निर्माण पूरा होगा।

16 जगहों पर जल्द शुरु होगा काम 

बाकी 16 जगहों पर भी जल्द ही काम शुरू होने वाला है। इनमें बिहार विद्यापीठ, सिपारा आईओसीएल रोड, न्यू विद्युत भवन, भगवतीपुर, डीपीएस मोड़ खगौल, उसरी, नौसा (वाल्मी), दानापुर प्रखंड कार्यालय, गुलजारबाग एससीआरसी कैंपस, संपतचक, कनौजी शाहरपुर, रानीपुर जल्ला, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पटना घाट, पाटलिपुत्र खेल परिसर (हाउसिंग कॉलोनी) और ट्रांसपोर्ट नगर शामिल हैं।