Bihar Teacher News: बिहार के इन शिक्षकों की बिना स्कूल जाए ही बन जाएगी हाजिरी, अटेंडेंस के लिए विद्यालय जाना जरुरी नहीं, शिक्षा विभाग ने दी खुशखबरी
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने बिहार के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत दे दी है। इन शिक्षकों की हाजिरी अब बिना स्कूल जाए ही बन जाएगा। शिक्षको को अब अटेंडेंस बनाने के लिए विद्यालय जाने की जरुरत नहीं होगी...आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है।
Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। अब बिहार के इन शिक्षकों को हाजिरी बनाने के लिए स्कूल जाना जरुरी नहीं होगा। बिना स्कूल जाए ही इन शिक्षकों की हाजिरी बन जाएगी। बता दें कि बिहार में ई शिक्षा ऐप पर शिक्षकों की हाजिरी बनती हैं ऐसे में शिक्षा विभाग ने ऐसा आदेश क्यों दिया है आइए जानते हैं....
शिक्षक हुए बीएलओ नियुक्त
दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है। राजधानी पटना में इस अभियान के तहत करीब तीन हजार शिक्षकों को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक घर-घर जाकर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कर रहे हैं।
कार्य में लगे शिक्षकों को बड़ी राहत
इस कार्य में लगे शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है। अब बीएलओ बने शिक्षकों को अपने स्कूल जाकर उपस्थिति दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। वे ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से 'मार्क ऑन ड्यूटी' दिखाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी के अनुसार, यह निर्णय शिक्षकों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
50 लाख मतदाताओं के घर जाएंगे बीएलओ
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले में करीब 50.31 लाख मतदाताओं को बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (फॉर्म) वितरित करेंगे। मतदाताओं को यह फॉर्म स्वयं अभिप्रमाणित दस्तावेजों के साथ भरकर 26 जुलाई तक जमा करना होगा। समय पर फॉर्म नहीं भरने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है।
डीएम ने की समीक्षा बैठक
इस अभियान को लेकर पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, कोचिंग एसोसिएशन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया गया। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों की भूमिका अहम है।
26 जुलाई तक चलेगा सर्वेक्षण
डीएम ने आग्रह किया कि बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जाए ताकि वे समय पर फॉर्म भरकर जमा करें। उन्होंने बताया कि पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में 4906 मतदान केंद्र और 2944 पोलिंग स्टेशन हैं। इस कार्य में 4906 बीएलओ और 527 बीएलओ सुपरवाइजर्स की तैनाती की गई है। डीएम ने स्पष्ट किया कि 26 जुलाई तक ही यह घर-घर सर्वेक्षण चलेगा। उसके बाद फॉर्म न भरने वालों के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।