Bihar Expressway - 39600 करोड़ की लागत से बनने वाले एक्सप्रेसवे का रूट तय, दो देश और बिहार सहित तीन राज्यों में व्यापार को होगा फायदा
Bihar Expressway - बिहार में हल्दिया-रक्सौल सिक्स लेन एक्सप्रेसवे को लेकर रूट का निर्धारण कर लिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दो देश और तीन राज्यों को लाभ होगा।
Patna - पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में बुधवार को विभागीय कार्यालय में पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिलो में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में बेतिया-पटना हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-139डब्लू), गंडक नदी पर वृहद पुल सहित नवघोषित एनएच-727एए का निर्माण, वाल्मिकी टाईगर रिजर्व के बाहर से एनएच सं.-727 का पुर्नसंरेखन, एनएच सं.-727 के बगहा से बेतिया पथांश के 4-लेन के निर्माण, बेतिया रेलवे स्टेशन के निकट फ्लाई ओवर के निर्माण के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के स्वीकृति की समीक्षा की गई। माननीय मंत्री द्वारा एनएच सं.-727 के मार्गरेखन पर बेतिया मे एक अतिरिक्त बाईपास अथवा ऐलिवेटेड सड़क के निर्माण हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार, पटना को दिया गया।
साथ ही पिपराकोठी मोतिहारी-रक्सौल पथ के 4 लेन निर्माण हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कराने का निदेश दिया गया। बैठक में मंत्री जी द्वारा सभी स्वीकृत योजनाओं पर तेजी से कार्य करने तथा प्रस्तावित परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदनों की स्वीकृति में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्राप्त हो रहे सहयोग के लिए भारत सरकार का अभार व्यक्त किया गया।
बिहार के साथ झारखंड और बंगाल से जुड़ेगा
पथ निर्माण मंत्री नवीन ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य में एक्स्प्रेस वे निर्माण हेतु तेजी से कार्य चल रहा है। इनमें से एक योजना रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन एक्सप्रेसवे है। 39600 करोड़ की लागत से बनने वाला यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच की रोड कनेक्विटि को मजबूत करेगा। वर्तमान में रक्सौल से हल्दिया की यात्रा में 19-20 घंटे का समय लगता है, इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लगभग 50 प्रतिशत समय की बचत के साथ 10-11 घंटे में यह यात्रा पूरी की जा सकेगी। इसके अलावा तीनों राज्य के विकास को भी एक नई दिशा देगा।
बिहार के आठ जिलों को होगा फायदा
पथ मंत्री नवीन ने कहा कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन योजना को लेकर अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे बिहार के आठ जिलों यथा पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और बांका से होकर गुजरेगा।
बेगूसराय में बनेगा पुल
इसमें बेगूसराय से सूर्यगढ़ा के बीच गंगा नदी पर लगभग 4.5 कि०मी० लम्बा पुल का निर्माण भी शामिल है। यह योजना मुख्य रूप से व्यापार, सुरक्षित यात्रा और रोजगार के अवसर को बढ़ाना में अहम योगदान निभाएगा। यह एक्सप्रेसवे नेपाल को भी हल्दिया बंदरगाह तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
120 की स्पीड में चलेगी गाड़ियां
मंत्री ने आगे बताया कि यह एक्सप्रेसवे एक एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे होगा, जिससे केवल निर्धारित प्रवेश बिंदुओं से ही वाहनों की आवाजाही संभव होगी. इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी, यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगी. कोलकाता और पटना के बीच आवागमन भी इससे और अधिक सहज हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे को 120 कि०मी० प्रति घंटा की अधिकतम गति से वाहन परिचालन हेतु डिजाईन किया गया है।
नितीन नवीन ने इस एक्सप्रेस-वे के मार्गरेखन की मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य में किसी भी स्थान से पटना पहुँचने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित समय सीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा।
बैठक में माननीय सांसद संजय जायसवाल, संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, विभागीय सचिव, सुनिल कुमार, अभियंता प्रमुख (का०प्र०). शैलेन्द्र कुमार, अभियंता प्रमुख (मु०), उमाकान्त रजक, मुख्य अभियंता, रा०उ०प० (दक्षिण) उपभाग, उमाशंकर प्रसाद, मुख्य अभियंता, रा०उ०प० (उत्तर) उपभाग, जितेन्द्र कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि०, विष्णु मूर्ति, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, बिहार, पटना, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।