पटना में बेखौफ अपराधी: तेल रिफाइनरी कारोबारी से दिनदहाड़े 5.25 लाख की लूट, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

PATNA - राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। ताजा मामला बेऊर थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक तेल रिफाइनरी कारोबारी से लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बिशनपुर पकड़ी के पास हुई वारदात 

पटना के बेऊर थाना अंतर्गत बिशनपुर पकड़ी के पास यह सनसनीखेज वारदात हुई। 'राज हंस स्टोर' के मालिक और तेल रिफाइनरी कारोबारी मनोज कुमार जब अपना काम खत्म कर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। अपराधियों ने दिनदहाड़े झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बैग में करीब सवा पांच लाख (5.25 लाख) रुपये थे।

कलेक्शन कर लौट रहे थे मनोज कुमार 

पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि वह इतवारपुर और अन्य जगहों से तेल रिफाइनरी के बकाये का कलेक्शन करके वापस आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी उनका पीछा कर रहे थे। मौका पाते ही बिशनपुर पकड़ी के पास अपराधियों ने उनकी गाड़ी के पास आकर रुपयों से भरा बैग झपट लिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि जब तक वे कुछ समझ पाते, लुटेरे फरार हो चुके थे।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Report - anil kumar