Patna Junction New Terminal: पटना जंक्शन पर 5 प्लेटफॉर्म का टर्मिनल, हुआ भूमि पूजन, लोकल ट्रेन का वहीं से होगा संचालन..जानिए कहां से पकड़नी होगी ट्रेन...

Patna Junction New Terminal:पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए हार्डिंग पार्क के पास टर्मिनल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है, यहां से 50 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा।

जानिए कहां से पकड़नी होगी ट्रेन- फोटो : social Media

Patna Junction New Terminal:पटना जंक्शन के स्थान पर हार्डिंग के निकट लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से 4.80 एकड़ भूमि पर 5 प्लेटफॉर्म वाले प्रस्तावित एक नए टर्मिनल का भूमि पूजन किया गया। इस टर्मिनल से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।  जंक्शन से पूर्व और पश्चिम की दिशा में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अब इस नए टर्मिनल से किया जाएगा।रोज कमोबेश लगभग 60 हजार से अधिक स्थानीय यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

हार्डिंग पार्क के पास टर्मिनल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है, जहां से 50 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा। यह नया टर्मिनल पटना जंक्शन के स्थान पर बनाया जाएगा और इसकी लागत लगभग 80 करोड़ रुपये होगी।

इस टर्मिनल में 1000 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। तो वहीं  15 जनरल टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। साथ हीं 2000 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाला वेटिंग हॉल भी बनेगा। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग चार से अधिक शौचालय का भी निर्माण होगा। 

हार्डिंग पार्क के पास बनने वाले नए टर्मिनल से उत्तर बिहार के लिए पांच पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर दिन लगभग 60,000 स्थानीय यात्रियों को इस नए टर्मिनल से सुविधा मिलेगी। यह टर्मिनल फुलवारी होते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन रेल मार्ग तक सीधा कनेक्ट होगा। हार्डिंग पार्क के पास बनने वाला नया टर्मिनल यात्रियों से उत्तर बिहार के यात्रियों की यात्रा सुगम हो सकेगी।