Bihar News : नए साल पर इस्कॉन पटना में आस्था का उमड़ा सैलाब, 4.5 लाख भक्तों ने किए दर्शन, 'हरे कृष्णा' के जयकारों से गूंजा परिसर
Bihar News : नये साल के मौके पर पटना इस्कॉन में भक्तों की भीड़ उमड़ गयी. करीब साढ़े चार लाख लोगों ने यहाँ दर्शन किया. जिससे जयकारों से मंदिर परिसर गूंजने लगा.....पढ़िए आगे
PATNA : आंग्ल नववर्ष 2026 के स्वागत में बिहार की राजधानी पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। साल के पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन के अनुसार, करीब 4.5 लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दिव्य दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की।
भक्तिमय हुआ वातावरण
पूरा मंदिर परिसर 'हरे कृष्ण-हरे राम' के महामंत्र से गुंजायमान रहा। इस अवसर को खास बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के मायापुर से विशेष कीर्तन मंडली बुलाई गई थी। मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए निरंतर संकीर्तन ने माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया। श्रद्धालु भक्ति में इस कदर सराबोर दिखे कि वे घंटों तक नृत्य और हरिनाम संकीर्तन में लीन रहे।
भगवान का दिव्य श्रृंगार और महाप्रसाद
नववर्ष के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण का अत्यंत भव्य और मनोहारी श्रृंगार किया गया था। विशेष फूलों की सजावट और विभिन्न प्रकार के भोग भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। भगवान के इस दिव्य स्वरूप को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। दर्शन के पश्चात मंदिर आए सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए इस्कॉन मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के व्यापक प्रबंध किए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष बैरिकेडिंग और वॉलिंटियर्स की तैनाती की गई थी, जिससे लाखों की संख्या में होने के बावजूद श्रद्धालु सुचारु रूप से दर्शन कर सके। मंदिर प्रशासन ने सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन और भक्तों का सहयोग जताया।
आध्यात्मिक चेतना का संदेश
इस पावन अवसर पर मंदिर प्रशासन ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ करना समाज में सकारात्मकता लाता है। इस्कॉन पटना का उद्देश्य समाज को शांति, आध्यात्मिक मूल्यों और सकारात्मक चेतना से जोड़ना है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता की भी एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की।