दोस्तों से मिलने गए युवक की गोली मारकर की हत्या, नहर किनारे से बरामद किया गया शव

Sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां दिनारा थाना क्षेत्र के कुड गोपालपुर गांव में एक युवक की गोली मार का हत्या कर दी गई। मौके पर से कारतूस के तीन खोखा बरामद हुआ है। मृतक का नाम सुधीर यादव था, जो दिनारा का रहने वाला है। 

बताया जाता है कि कल वह अपने दोस्तों से मिलने गया। लेकिन जब नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो आज उसका चौसा नहर के पास शव बरामद हुआ है। मृतक सुधीर कुमार यादव दिनारा के रहने वाले क्लक्टर यादव का पुत्र था। 

मौके पर से शराब की खाली बोतले भी बरामद हुई है। सूचना मिलते ही दिनारा थाना पुलिस के अलावा बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार भी दलबल के साथ पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। 

मौके पर जिस तरह की संकेत मिले हैं, उससे लगता है कि किसी जन पहचान वाले लोग नहीं सुधीर की हत्या की है। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

report - ranjan kumar