Bihar School News: अब स्कूलों में दिखेगा सख्त अनुशासन, शिक्षा विभाग ने बदली मॉनिटरिंग की रणनीति, जानें कैसे
Bihar School News: सुबह 6:30 बजे से पहले स्कूल खुलें या न खुलें, अब अफसरों को खुद जाकर देखना होगा। शिक्षा विभाग ने मॉर्निंग शिफ्ट की सख्त मॉनिटरिंग के लिए 6 अधिकारियों को हर दिन फील्ड विजिट का नया टास्क दे दिया है।

बिहार में 7 अप्रैल से मॉर्निंग शिफ्ट लागू कर दी गई है, लेकिन पहले ही हफ्ते में कई स्कूलों में समय पालन को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। कई स्कूल 6:30 बजे तक नहीं खुल रहे और शिक्षकों की उपस्थिति भी शिथिल बताई जा रही है। अब शिक्षा विभाग इस पर एक्शन मोड में आ गया है।
अब फील्ड में उतरेंगे अफसर, पोर्टल पर चढ़ेगी हर दिन की रिपोर्ट
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि सुबह 6:30 से 11:00 बजे तक हर दिन निरीक्षण किया जाए। संबंधित अफसरों को स्कूलों की हालत, उपस्थिति और अन्य व्यवस्थाओं की रिपोर्ट उसी दिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
दफ्तर में बैठने से पहले फील्ड विजिट अनिवार्य
अब बीईओ, डीईओ, एपीओ, समन्वयक समेत अन्य 6 अधिकारियों को सीधे स्कूल जाना होगा। जब तक फील्ड विजिट पूरा न हो, कोई भी अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इन बिंदुओं पर होगी सख्त नजर
निरीक्षण के दौरान जिन पहलुओं की जांच होगी, उनमें शामिल हैं:
- स्कूल समय पर खुला या नहीं
- छात्र और शिक्षक कितने उपस्थित हैं
- मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता
- शिक्षण कार्य की स्थिति
- सहगामी गतिविधियों की मौजूदगी
मोतिहारी से मिली बड़ी लापरवाही की मिसाल
7 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल के माध्यम से कई स्कूलों की रैंडम जांच की थी। इसी दौरान मोतिहारी में एक स्कूल के प्रधान शिक्षक दुकान पर बैठे मिले। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
अब सिर्फ टाइम टेबल नहीं, जवाबदेही भी होगी तय
शिक्षा विभाग का यह आदेश साफ इशारा करता है कि अब स्कूलों में टाइम पर खुलना, पढ़ाई शुरू होना और शैक्षणिक अनुशासन को लेकर सख्ती बरती जाएगी। सिर्फ स्कूल खोलने का समय तय करना काफी नहीं, अब मॉनिटरिंग और जिम्मेदारी दोनों साथ-साथ चलेगी।