ADG Kundan Krishnan: विवादित बयान देने वाले ADG कुंदन कृष्णन ने किसानों से मांगी माफी, बिहार में बढ़ते क्राइम पर दिया था बेतुका तर्क

बिहार में बढ़ते अपराध के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराने वाले बिहार पुलिस के एडीजी कुंदन कृष्णन ने अपने विवादित बयान के लिए मांफी मांगी है.

ADG Kundan Krishnan- फोटो : news4nation

ADG Kundan Krishnan: बिहार के ADG कुंदन कृष्णन ने अपने विवादित बयान के लिए किसानों से माफ़ी मांगी है. बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा था, “इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं. अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं. जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक यह सिलसिला जारी रहता है. क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है. बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं.”


किसानों की तुलना अपराधियों और अपराध के बढने से करने के कारण  ADG कुंदन कृष्णन विवादों में घिर गए थे. उनके इस बयान को राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों की ओर से भी बेतुका और किसानों का अपमान करने वाला बताया गया था. इसके बाद से ही लगातार  ADG कुंदन कृष्णन से माफ़ी मांगने की मांग की जा रही थी. अपने विवादित बयान से चारों ओर से घिरने के बाद  ADG कुंदन कृष्णन ने शनिवार को इसे लेकर खेद प्रकट किया. 


कुंदन कृष्णन कहा कि अगर मेरे बयान से किसानों को ठेस पहुंची है, तो मुझे इसका खेद है. मेरा इरादा किसान विरोधी बात कहने का नहीं था. बिहार की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. मेरे पूर्वज भी किसान थे. मैं खुद भी खेती से जुड़ा हूं और किसानों का सम्मान करता हूं. मेरे देश के किसान भाई और हमारे अन्नदाता का किसी भी आपराधिक घटनाओं से लेना-देना है. वो मेरे लिए हमेशा सम्मान के पात्र हैं. मेरे पूर्वज भी किसान थे. मैं भी किसान समाज से गहरा संबंध रखता हूं.


उन्होंने आगे कहा, “हर आपराधिक घटनाओं के पीछे अपराधी होता है. कोई जाति या धर्म विशेष नहीं होता है. मेरे मन में किसान के प्रति काफी आदर है. लेकिन फिर अगर मेरे वक्तव्य के द्वारा किसी के मन को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं माफी मांगता हूं.


तेजस्वी-चिराग ने की थी निंदा 

किसानों पर दिए विवादित बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुंदन कृष्णन की निंदा की थी.  उन्होने कहा कि दोष मौसम का नहीं है अपने का सुधार की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया है. उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है. 


वहीं केंद्रीय मंत्री  चिराग पासवान ने कहा, बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन का बयान अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे अन्नदाता किसानों को अपरोक्ष रूप से हत्यारा बताना न सिर्फ उनके मान-सम्मान का अपमान है बल्कि उनके त्याग और परिश्रम का भी अनादर है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के बजाय बिहार पुलिस का ध्यान बेवजह के बयानों पर ज्यादा है, जो बेहद चिंताजनक है. प्रशासन को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करनी चाहिए..