Bihar Politics: सीएम नीतीश के साथ हैं, बीजेपी के...AIMIM विधायक मुर्शीद आलम का बड़ा बयान, सम्राट चौधरी को लेकर क्या कहा जानिए

Bihar Politics:AIMIM विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाएगी, लेकिन ऐसी तरीके से कि लाठीचार्ज जैसी स्थिति न बने। उन्होंने दो टूक कहा कि AIMIM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है, लेकिन भाजपा के साथ नहीं है।

AIMIM विधायक मुर्शीद का बयान - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार की राजनीति और सत्ता संतुलन को लेकर AIMIM विधायक मोहम्मद मुर्शीद आलम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सत्ता की सारी चाबियां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को नहीं मिलने वाली हैं। एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि, सम्राट चौधरी को सिर्फ पलरा खोलने का काम सौंपा गया है, असली संदूक की चाबी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। 

सत्ता की चाबी नीतीश के पास

मुर्शीद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि सरकार में निर्णय लेने की वास्तविक शक्ति आज भी नीतीश कुमार के हाथ में है। उन्होंने कहा कि हम लोग उसका पलरा भी नहीं हिला सकते। अपने पुराने अनुभवों का हवाला देते हुए विधायक ने कहा कि जब संख्या 78 थी, तब भी लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया गया था, और अब संख्या 41 है, ऐसे में तस्वीर और भी साफ है।

नीतीश के साथ हैं लेकिन 

AIMIM विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाएगी, लेकिन ऐसी तरीके से कि लाठीचार्ज जैसी स्थिति न बने। उन्होंने दो टूक कहा कि AIMIM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है, लेकिन भाजपा के साथ नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि वे अपनी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।

नीतीश सरकार में होता है काम 

अपने अनुभव साझा करते हुए मुर्शीद आलम ने बताया कि वे अपने एक काम को लेकर मंत्री विजय चौधरी के पास गए थे। उसी शाम उन्हें सूचना दे दी गई और अगले ही दिन उनका काम हो गया। उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि सरकार में काम हो रहा है। मुर्शीद आलम ने कहा, कि हम तारीफ नहीं कर रहे हैं, सिर्फ काम की बात कर रहे हैं। जिसका काम नहीं हो रहा, वह आरोप लगाए। मेरा काम हो रहा है, तो मैं शिकायत क्यों करूं। अंत में उन्होंने कहा कि वे विधायक बने हैं जनता का काम करने के लिए और जब तक लोगों के काम होते रहेंगे, वे संबंधित लोगों के पास अपनी बात रखते रहेंगे।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट