Bihar News: 'समर्थ 2025’ में अलंकित की प्रतिबद्धता, बिहार के पिछड़े इलाकों में वित्तीय समावेशन को मिलेगी मजबूती
Bihar News: अलंकित लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बिहार में कंपनी का CSP नेटवर्क मजबूत हुआ है। ‘समर्थ 2025’ इसी यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा कि बिहार कंपनी के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है
Bihar News: ई-गवर्नेंस सेवाओं की प्रमुख कंपनी अलंकित लिमिटेड ने पटना में ‘समर्थ 2025’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार और झारखंड के दूर-दराज व ग्रामीण इलाकों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और औपचारिक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच को मजबूत करना रहा। इस कार्यक्रम में बिहार-झारखंड के विभिन्न बैंकों से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालकों ने भाग लिया।
बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट मॉडल की भूमिका
कार्यक्रम के दौरान बिहार में औपचारिक बैंकिंग सेवाओं की बढ़ती मांग और डिजिटल वित्तीय सेवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि देश की बड़ी आबादी, जिनके पास अब तक बैंक खाते नहीं हैं, तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) मॉडल अहम भूमिका निभा रहा है। अलंकित लिमिटेड का लक्ष्य तकनीक और अपने मजबूत नेटवर्क के जरिए बैंकिंग सेवाओं को हर गांव और हर घर तक सुलभ बनाना है।
30 जिलों में 145 ग्राहक सेवा केंद्रों का संचालन
कार्यक्रम में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कार्यरत कस्टमर सर्विस पॉइंट्स (CSP) की भूमिका को सरल शब्दों में समझाया गया। बताया गया कि ये CSP गांवों और कस्बों में भरोसेमंद बैंकिंग केंद्र के रूप में काम कर रहे हैं, जहां खाता खोलने, नकद जमा-निकासी और अन्य बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ भी लोगों को मिल रहा है। वर्तमान में अलंकित लिमिटेड बिहार के 30 जिलों में 145 ग्राहक सेवा केंद्रों का संचालन कर रही है। कंपनी की साझेदारी भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन बैंक जैसे प्रमुख सरकारी बैंकों के साथ है।
कांपनी का सीएसपी नेटवर्क हुआ मजबूत
इस अवसर पर अलंकित लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बिहार में कंपनी का CSP नेटवर्क मजबूत हुआ है। ‘समर्थ 2025’ इसी यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। उन्होंने कहा कि बिहार कंपनी के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है और इस पहल के जरिए CSP, बैंकों और सरकारी विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर सेवाओं की पहुंच और प्रभाव दोनों को बढ़ाया जाएगा। उनका लक्ष्य तकनीक आधारित एक सरल, सुरक्षित और समावेशी वित्तीय व्यवस्था तैयार करना है।
बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के रुप में शुरु किया काम
अलंकित ने वर्ष 2021 में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के रूप में अपने कार्य की शुरुआत SBI के साथ 12 CSP से की थी। लगातार बेहतर कार्यप्रणाली और बैंकों के साथ मजबूत साझेदारी के चलते कंपनी ने अपना नेटवर्क तेजी से विस्तार किया है। बिहार के लिए बनाई गई विशेष बैकएंड ऑपरेशन टीम के कारण तकनीकी और बैंकिंग समस्याओं का समाधान तेजी से हो रहा है, जिससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।
बैंक अधिकारी रहे शामिल
इसके अलावा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के साथ अलंकित की साझेदारी से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और वित्तीय लाभों को जरूरतमंद लोगों तक सीधे और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अलंकित लिमिटेड देश की प्रमुख ई-गवर्नेंस सेवा प्रदाता कंपनियों में शामिल है और NSE व BSE दोनों पर सूचीबद्ध है। कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में फैला है और वह करोड़ों ग्राहकों को वित्तीय व तकनीकी सेवाएं प्रदान कर रही है।