छोटू सिंह के बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव मनोनीत होने पर लगा पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने दी बधाई, सीएम नीतीश का जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकटस्थ नेतओं में एक अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह को अहम जिम्मेदारी देते हुए बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव बनाया गया है.
Bihar News: बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव मनोनीत होने पर अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने बधाई दी. साथ ही उन्होंने उक्त मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया है।
आनंद पुष्कर के साथ डा. विवेकानन्द, आमोद एवं वरुण प्रकाश (प्रतिनिधि श्रीमती राखी गुप्ता, पूर्व मेयर छपरा, सारण) भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इसके पहले वर्ष 2005 में भी नागरिक परिषद में मनोनीत रहे थे. छोटू सिंह ने कहा की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है। उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे। कहा की इस जिम्मेवारी को पहले भी वह संभाल चुके हैं.
पिछले दिनों ही बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव बनने पर अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने मां कामाख्या का चढ़ाया हुआ चुनरी भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया और छोटू सिंह ने कहा कि मैं हनुमान हूं और मैं आपका हनुमान बनकर हमेशा सेवा करता रहूंगा।
वहीँ सीएम नीतीश की तरफ करते हुए छोटू सिंह ने कहा की उनके नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है। बिहार के लोगों का भी मानना है की नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास संभव है। आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों ने पूरी तरह से नीतीश कुमार की सरकार बनाने के फैसला कर लिया है। बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विकास हुआ है। जिससे बिहार का नाम अब देश में लिया जा रहा है।