Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : NDA प्रत्याशी जमां खान के नामांकन में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, कहा-चैनपुर के विकास को दी नई दिशा
Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : एनडीए प्रत्याशी जमा खान के नामांकन में शामिल होने के लिए मंत्री अशोक चौधरी चैनपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने सीएम नीतीश के कार्यों की जमकर सराहना की.....पढ़िए आगे
PATNA : बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी आज कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने राजग प्रत्याशी मो. जमा खान के नामांकन अवसर पर उपस्थित होकर उन्हें हार्दिक बधाई दी और विशाल जनसभा को संबोधित किया। चौधरी ने कहा कि चैनपुर की जनता ने हमेशा से जमा खान साहब पर अपना स्नेह और विश्वास बनाए रखा है। उन्होंने बताया कि जमा खान साहब पहले ऐसे मुस्लिम नेता हैं जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में छात्रसंघ अध्यक्ष पद जीतकर इतिहास रचा। यह उनकी धर्मनिरपेक्ष, सरल और प्रभावशाली व्यक्तित्व की पहचान है। चौधरी ने कहा कि विधायक और मंत्री के रूप में जमा खान साहब ने अपने क्षेत्र के विकास में जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर काम किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में केवल ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से लगभग 272 करोड़ रुपये की लागत से 260 किलोमीटर लंबी 96 सड़कों और एक नए पुल का निर्माण करवाया, जिससे सभी वर्गों और समुदायों को सुगम आवागमन का लाभ मिला।
चौधरी ने यह भी बताया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का संकल्प लिया, तब जमा खान साहब ने कैमूर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए निरंतर प्रयास किया। उन्होंने न केवल मुख्यमंत्री से आग्रह किया बल्कि कॉलेज के लिए स्थल चयन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा, उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रावास, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार काम किया और चैनपुर के विकास को नई दिशा दी।
चौधरी ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब राज्य की विकास दर मात्र 2.3 प्रतिशत थी। आज बीस वर्षों की निरंतर प्रतिबद्धता और सुशासन के परिणामस्वरूप बिहार की विकास दर 10 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, शासन-प्रशासन में पारदर्शिता आई है, और सड़कों-पुलों जैसी आधारभूत संरचनाओं का तीव्र विस्तार हुआ है। बिहार आज पीछे मुड़कर नहीं देख रहा, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में दृढ़, तेज़ और विश्वासपूर्ण कदमों से आगे बढ़ रहा है।
अपने संबोधन के अंत में चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव केवल सरकार बदलने का प्रश्न नहीं, बल्कि बिहार की इस विकास यात्रा को और गति देने का अवसर है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि “हम सब मिलकर मत दें—किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि बिहार के स्वाभिमान, स्थिरता और उज्जवल भविष्य के लिए।” उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, एकजुट होकर हम सभी के अपने जमा खान साहब को पुनः चैनपुर से आशीर्वाद देकर नीतीश कुमार जी को पुनः मजबूती प्रदान करें, ताकि हर गाँव तक सड़क, हर युवा तक अवसर, हर बहन तक सुरक्षा और हर किसान तक समृद्धि पहुँचे—और बिहार की प्रगति बिना ठहरे, और तेज़ी से आगे बढ़े। इस अवसर पर चौधरी के साथ राजग प्रत्याशी मो जमा खान, राजग के सभी जिला अध्यक्ष, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैय्यद सलमान हुसैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।