Bihar teacher news - तीन चरणों में होगी सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा, तिथि घोषित, छूटे हुए अभ्यर्थियों को आवेदन का अंतिम मौका

BPSC ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थियों की अत्यधिक संख्या के कारण विज्ञापन संख्या-87/2025 की परीक्षा अब 10, 11, 12, 13, 15 और 16 जनवरी को होगी

Patna - : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-87/2025) को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। आयोग ने बताया है कि इस पद के लिए अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण, अब यह प्रतियोगिता परीक्षा एक दिन के बजाय तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी ।

आयोग द्वारा जारी किए गए संभावित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा का आयोजन नए साल में किया जाएगा। परीक्षा का पहला चरण 10 एवं 11 जनवरी 2026, दूसरा चरण 12 एवं 13 जनवरी 2026 तथा तीसरा चरण 15 एवं 16 जनवरी 2026 को निर्धारित किया गया है। चूंकि परीक्षा कई चरणों में हो रही है, इसलिए आयोग ने स्पष्ट किया है कि उत्तर-पत्रकों के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करते समय 'इक्वीपरसेंटाइल इक्वेटिंग' (Equipercentile Equating) की तकनीक अपनाई जाएगी, जिससे सभी अभ्यर्थियों के अंकों का सही समानीकरण (Equalisation) हो सके ।

इसके अलावा, आयोग ने उन अभ्यर्थियों को एक बड़ी राहत दी है जो किसी कारणवश पूर्व में आवेदन नहीं कर सके थे। आयोग ने आवेदन का पोर्टल पुनः खोलने का निर्णय लिया है। ऐसे अभ्यर्थी अब 5 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए परीक्षा में शामिल होने का एक आखिरी अवसर होगा जो पिछली बार फॉर्म भरने से चूक गए थे ।

हालांकि, आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भले ही आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, लेकिन शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की मान्यता पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन की अंतिम तिथि यानी 26 सितंबर 2025 तक ही होगी। इसका अर्थ है कि नए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास भी इसी तारीख तक सभी योग्यताएं पूरी होनी चाहिए। विज्ञापन की अन्य शेष शर्तें यथावत रहेंगी ।

परीक्षा का संभावित कार्यक्रम (जनवरी 2026): आयोग ने परीक्षा के लिए निम्नलिखित संभावित तिथियां जारी की हैं :

  • पहला चरण: 10 एवं 11 जनवरी 2026

  • दूसरा चरण: 12 एवं 13 जनवरी 2026

  • तीसरा चरण: 15 एवं 16 जनवरी 2026