Bihar politics - विधानसभा चुनाव के लिए बिहार के बार काउंसिल बनाएगी अपनी पार्टी, सभी 243 सीटों पर उतारेंगे अपना कैंडिडेट, हो गया फैसला
Bihar politics - बिहार के वकीलों ने विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। आज बार काउंसिल की बैठक में अधिवक्ताओं ने अपनी पार्टी बनाने के साथ सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है।
Patna - राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में वकीलों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने की स्थिति में एक राजनैतिक पार्टी बनाकर राज्य के सभी 243 विधानसभा के सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। राज्य के सात - आठ करोड़ मतदाताओं की संख्या में 50 लाख लोग वकालत के पेशे से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। फिर भी राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव के दौरान टिकट देने में वकीलों की उपेक्षा की जाती है। सभी राजनैतिक दलों को 25 फीसदी टिकट वकीलों को देना चाहिए।
पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह राज्य बार काउंसिल के मेंबर योगेश चंद्र वर्मा ने अपना विचार रखा।उनका कहना था कि नए बिहार के निर्माण और इसके गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने के लिए वकीलों को राजनीति में आना जरूरी हो गया है।
यही वह भूमि रही है, जहाँ गाँधीजी के अहिंसा और सत्य के आंदोलन तथा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति के आंदोलन की गूंज रही है। आज राजनीति में आपराधिक पृष्टभूमि और थैले शाहों की तादाद बढ़ रही है ,जो सिर्फ अपना निजी स्वार्थ साधते हुए सिद्धान्तहीन राजनीति करते हैं।
जबकि बिहार शंकराचार्य और मंडल मिश्र के शास्त्रार्थ, तर्क और असहमति के बीच सहमति का इतिहास रहा है।यह भूमि विभिन्न विचारधाराओं और मतभेद का सम्मान करने वाली रही है।