'बिहार में मुख्यमंत्री तो बदलते रहे लेकिन बिहार की हालत नहीं बदली', सीएम नीतीश का नाम लेकर राजनाथ सिंह का पटना में बड़ा ऐलान

राजनाथ सिंह ने बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बिहार को लेकर कई बड़ी बातें कहीं. साथ ही सीएम नीतीश के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास कार्यों को भी उन्होंने गिनाया.

Rajnath Singh - फोटो : news4nation

 Rajnath Singh: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री तो बदलते रहे लेकिन बिहार की हालत नहीं बदली. उन्होंने कहा कि बिहार का खोया गौरव सिर्फ भाजपा और एनडीए लौटाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद सिर्फ सरकार चलाना नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना और हर व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है. पार्टी कार्यकर्ताओं को 'स्वर्णिम कार्यकर्ता' बताते हुए उन्होंने कहा कि जब नीयत साफ, नीति स्पष्ट और राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तब देश आगे बढ़ता है. 


सीएम नीतीश की तारीख करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में चाहे मुख्यमंत्री हों, उपमुख्यमंत्री हों या मंत्री, किसी पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में बड़े बदलाव हुए हैं. जगत जननी जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में बनने वाले जानकी मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने राम मंदिर के तर्ज पर यहाँ भी मंदिर निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और आरजेडी की विफल और जाति की राजनीति ने बिहार गर्त में पहुँचा दिया. आज एनडीए का संकल्प केवल सत्ता प्राप्ति नहीं दशकों के अन्याय का प्रतिकार है जिसे बिहार ने झेला है. पिछले दो सालों में बीजेपी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास किया है. 


मोदी-नीतीश की जोड़ी लाएगी बदलाव 

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बने. उन्होंने कहा कि बिहार पिछड़ा नहीं था, उसे पिछड़ा बना दिया गया. कांग्रेस और आरजेडी की सरकारें सिर्फ सत्ता की भूखी थीं. उन्होंने कहा, अगर कोई बिहार को बेहतर भविष्य दे सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बिहार को अंधेरे में धकेला है और बदनाम किया है, तो वो वही लोग हैं जो अब फिर से सत्ता में आना चाहते हैं. 


लालू ने किया अम्बेडकर का अपमान 

लालू यादव पर हमला बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि बिहार में सिवान की धरती ने भारत को राजेंद्र प्रसाद दिया था लेकिन दुर्भाग्य से लालू के राज में यही धरती अपराध की प्रयोगशाला रही.  उस लालटेन ने रोशनी की जगह लोगों के घरों में आग लगायी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को दोबारा मौक़ा देना इन्हें अतीत की त्रासदी को दोहराना होगा. लालू यादव को दलितों का अपमान करने वाला नेता बताते हुए कहा कि लालू यादव ने बाबा साहेब के तस्वीर को पैर लगाया.  इनसे माफ़ी की उम्मीद करना व्यर्थ है. ये बाबा साहेब ये उनके विचारों को भाव नहीं देते हैं. बाबा साहेब के निर्देश को मानते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का काम आज़ाद भारत में केवल बीजेपी ने किया.


लालू ने किया कर्पूरी का अपमान

राजनाथ सिंह ने एक किताब का ज़िक्र किया जिसमें पत्रकार संकर्षण ठाकुर लिखते हैं कि 'कर्पूरी ठाकुर जब बीमार चल रहे थे. सदन में भाषण हो रहा था और कर्पूरी ठाकुर को घर जाना था तो उन्होंने लालू यादव से गाड़ी माँगी. तब लालू यादव ने कहा जीप में तेल नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी भी कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया. वहीं हमारे नेता पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को नई पीढ़ी को याद दिलायी.