भोजपुर में छठ वर्तियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, हजारों की संख्या में जुटे लोग

Arrah - लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर मौनी बाबा छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी। छठ व्रती आज छठ के तीसरे दिन डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देना शुरू कर दिया। घाटों को पूरी तरह फूल मालाओं और सजाया गया है। लाइट की खूबसूरत सजावट की गई हैं। हर तरफ छठ पूजा की गीत बज रहे है। वहीं छठ व्रतियों का विशेष निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन और प्रबंधन समितियों द्वारा व्यापक तौर पर तैयारी की गई है। 

छठ घाट पर मेडिकल टीम, पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत, वालेंटियर को छठ व्रतियों की सुविधा के लिए तैनात किए गए है। वहीं बेलाउर सूर्य मंदिर में छठ महापर्व के नहाए खाय से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचना शुरू कर देते है। मंदिर के प्रांगण में छठ महापर्व में श्रद्धालु तीन दिन तक मंदिर में रुककर सच्ची श्रद्धा से छठ महापर्व पूरी निष्ठा से करते है। कई वर्षों से यहां छठ व्रतियों की काफी भीड़ उमड़ती है। मंदिर ट्रस्ट के तरफ से यहां श्रद्धालुओ के लिए ठहरने और उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।

विशेष मान्यता रखने वाले मौनी बाबा सूर्य मंदिर में आज रोशनी से पूरे छठ घाट का परिसर और रास्ता जगमगा रहा है। लाइट और साउंड से सजावट अपनी अलग छाप छोड़ती है। पूरे परिसर में छठ गीत की धुन और कोई भी महत्वपूर्ण सूचना साउंड के माध्यम से दी जाती है। बेलाउर सूर्य मंदिर जाने के लिए लोग अपने निजी वाहन सहित बस, जीप और ऑटो का इस्तेमाल करते है। जिला प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। 

बता दें कि मौनी बाबा सूर्य मंदिर में लाखों की संख्या में लोग छठ करने आते है। यहां बिहार, झारखंड, समेत अन्य दूसरे राज्यों से लोग छठ करने पहुंचते है। इस मंदिर पर पूरे भारत से लोगों का आगमन होता है। इस मंदिर पर मनोकामना सिक्का का महत्व माना जाता है। लोग मौनी बाबा सूर्य मंदिर से मनोकामना सिक्का लेते है और मनोकामना पूरा होने पर सिक्का को लौटा देते है। वहीं सूर्य मंदिर के चारों ओर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी है। लोग यहां बड़े ही श्रद्धा से पूजा करने आते है।


रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा