Bihar assembly elections result: नतीजों से पहले तेजस्वी यादव की रणनीतिक बैठक, मतगणना के दिन सतर्क रहने के दिए निर्देश
Bihar assembly elections result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई। इसमें चुनावी गड़बड़ियों से निपटने और मतगणना रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में मुकेश सहनी और दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल
Bihar assembly elections result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं।इससे पहले महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) ने मतगणना दिवस के लिए अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है।गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई,जिसमें गठबंधन के प्रमुख दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए।
14 नवंबर की मतगणना से पहले रणनीतिक चर्चा
यह बैठक 14 नवंबर (शुक्रवार) को होने वाली मतगणना से ठीक एक दिन पहले आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य था — गिनती के दौरान संभावित गड़बड़ियों से बचाव,निर्वाचन अधिकारियों के साथ तालमेल बनाना औरकाउंटिंग प्रक्रिया के तकनीकी पहलुओं पर पार्टी प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करना।बैठक में शामिल प्रमुख चेहरों में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी औरCPI(ML) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मौजूद थे।इसके अलावा कांग्रेस और अन्य वाम दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
तेजस्वी यादव का बयान — जनता सब देख रही है
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहाकि हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।बिहार की जनता जागरूक है और हर कदम पर हमारे साथ है।कोई भी अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेजस्वी ने एक बार फिर मतगणना प्रक्रिया पर शक जताते हुए कहा कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में गिनती के दौरान गड़बड़ी की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपने एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा कि हमारे सभी उम्मीदवार और एजेंट सतर्क हैं।जनता के वोट की रक्षा के लिए हर स्तर पर निगरानी की जाएगी।”
ऑनलाइन बैठक में तय किए गए दिशा-निर्देश
तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस भी की थी,जिसमें उन्होंने सभी उम्मीदवारों और जिला पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि कैसे मतगणना केंद्रों में प्रवेश करना है, कौन-कौन से दस्तावेज़ साथ रखने होंगे और EVM तथा VVPAT की मिलान प्रक्रिया कैसे होती है।महागठबंधन सूत्रों के मुताबिक, RJD ने हर विधानसभा सीट पर प्रशिक्षित पर्यवेक्षक (Observers) नियुक्त किए हैं,जो 14 नवंबर को现场 (ग्राउंड) पर पूरी मतगणना की निगरानी करेंगे।
SIR के बाद पहली बार हो रही मतगणना
यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि यह “स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR)” के बाद हुआ पहला विधानसभा चुनाव है।इस प्रक्रिया में लाखों फर्जी और डुप्लीकेट नामों को मतदाता सूची से हटाया गया था, जिससे इस बार की मतगणना और भी अहम हो गई है।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है।यहां के लोग संविधान, समानता और न्यायप्रियता में भरोसा रखते हैं। इस बार जनता का फैसला साफ़ होगा — लोकतंत्र जीतेगा, दबाव नहीं।”
एनडीए और महागठबंधन — दोनों खेमों में तेज़ी
महागठबंधन ने जहां अपने एजेंटों और उम्मीदवारों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं,वहीं एनडीए खेमे ने भी मतगणना बूथों के लिए अपनी टीमों को सक्रिय कर दिया है।दोनों गठबंधनों के बीच मुकाबला बेहद करीबी माना जा रहा है और 14 नवंबर की सुबह से ही बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ने की पूरी संभावना है।