Bihar Election Counting: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अगर किया ये काम तो हो जाएगी जेल

Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 46 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम वोटों की गणना होगी। जानिए पूरी व्यवस्था।

मतगणना को लेकर दी हिदायत!- फोटो : social media

Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सबकी नजरें 14 नवंबर (शुक्रवार) पर टिक गई हैं।यही वह दिन है जब तय होगा कि राज्य की सत्ता पर कौन काबिज होगा — एनडीए या महागठबंधन।चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं।

14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह ठीक 8 बजे से आरंभ होगी।शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, इसके बाद EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से वोटों की गणना शुरू होगी।चुनाव अधिकारियों के अनुसार, सुबह 9:30 बजे तक शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे और दोपहर तक यह अंदाज़ा हो जाएगा कि कौन-सी पार्टी बहुमत के करीब है।

मतगणना केंद्रों की तैयारी और प्रेक्षकों की तैनाती

राज्य भर में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।प्रत्येक केंद्र पर निर्वाचन प्रेक्षक (Observers) की नियुक्ति की गई है ताकि प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष रहे।हर मतगणना हॉल में 14 टेबल EVM गिनती के लिए और 1 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए रखी गई है।मतगणना से पहले “स्ट्रॉन्ग रूम” को प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ खोला जाएगा।किसी भी मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है और नारेबाजी या विजय जुलूस सख्ती से प्रतिबंधित हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम मतगणना केंद्र बने किले

बिहार पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की निगरानी में मतगणना केंद्रों को तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।पहले घेरे में सिर्फ अधिकृत अधिकारी और कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।दूसरे घेरे में उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को पहचान पत्र व जांच के बाद अनुमति मिलेगी।तीसरे घेरे में पुलिस बल और ट्रैफिक कर्मी भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था संभालेंगे।बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या हिंसक स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

पटना में विशेष इंतज़ाम और प्रशासनिक निर्देश

राजधानी पटना में मतगणना दिवस पर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। 14 नवंबर को सभी स्कूलों (कक्षा 12 तक) में पढ़ाई स्थगित रहेगी ताकि सड़कों पर भीड़ और जाम की स्थिति न बने। ट्रैफिक रूट को अस्थायी रूप से बदला गया है और मतगणना केंद्रों के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई है।एनआईसी पटना समाहरणालय में मतगणना कर्मियों का दूसरा रैंडमाइजेशन पूरा किया गया है, जो EPMIS सॉफ्टवेयर के जरिए निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार हुआ। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या जुलूस निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।सीसीटीवी और निगरानी से रहेगी हर गतिविधि पर नजर रहेगी। हर मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि की लाइव मॉनिटरिंग हो सके।केंद्रीय बल, स्थानीय पुलिस, QRT (क्विक रिएक्शन टीम) और इंटेलिजेंस यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।अधिकारी लगातार रियल-टाइम रिपोर्ट दिल्ली और पटना मुख्यालय को भेजेंगे।