बिहार इंटर परीक्षा 2026: गेट बंद होने के बाद एंट्री पर 2 साल का बैन और FIR, BSEB ने जारी किए कड़े नियम

BSEB ने 2 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए सुरक्षा और अनुशासन के अभूतपूर्व मानक तय किए हैं । इस वर्ष राज्य के 1,762 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 13.18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे ।

Patna - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । इस वर्ष 2 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा में राज्य भर के 1,762 केंद्रों पर कुल 13,17,846 परीक्षार्थी शामिल होंगे । समिति ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 'Zero Tolerance' की नीति अपनाई जाएगी । 

प्रवेश का समय और सख्त समय-सीमा

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए समिति ने प्रवेश के समय को लेकर बेहद कड़े नियम बनाए हैं । परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुँच जाएँ । निर्धारित समय के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा । पहली पाली के लिए गेट 09:00 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 01:30 बजे बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा । 

अवैध प्रवेश पर कड़ी कानूनी कार्रवाई

समिति ने चेतावनी दी है कि गेट बंद होने के बाद यदि कोई परीक्षार्थी दीवार फांदकर या जबरदस्ती केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो इसे 'Criminal Trespass' (आपराधिक घुसपैठ) माना जाएगा । ऐसे परीक्षार्थियों को न केवल परीक्षा से 2 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा, बल्कि उन पर प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की जाएगी । इसके अलावा, अवैध प्रवेश में सहयोग करने वाले केन्द्राधीक्षकों या अन्य कर्मियों पर भी निलंबन और कानूनी कार्रवाई की गाज गिरेगी 

सुरक्षा जाँच और डिजिटल उपकरणों पर प्रतिबंध

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहाँ प्रत्येक परीक्षार्थी की दो स्तरों पर तलाशी (Frisking) ली जाएगी । पहली तलाशी मुख्य द्वार पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति में होगी और दूसरी तलाशी परीक्षा कक्ष के भीतर वीक्षकों द्वारा की जाएगी । परीक्षा भवन में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाना पूरी तरह वर्जित है । 

सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी

कदाचार रोकने के लिए समिति ने सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया है । इसके साथ ही, व्यापक निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है । परीक्षा कक्ष में प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों की जाँच के बाद वीक्षक को यह घोषणा-पत्र देना होगा कि उनके पास कोई अवांछित सामग्री नहीं पाई गई है 

प्रश्न पत्र का पैटर्न और विशेष सुविधाएँ

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रश्न पत्र 10 सेट कोड (A से J तक) में तैयार किए गए हैं । परीक्षा में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न होंगे, जिसमें परीक्षार्थियों को 100 प्रतिशत अतिरिक्त विकल्प दिए जाएंगे, यानी 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 का उत्तर देना होगा । इसके अलावा, परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा 

कन्ट्रोल रूम और सहायता केंद्र

परीक्षा के दौरान सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और समस्याओं के समाधान के लिए एक राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । यह कंट्रोल रूम 1 फरवरी 2026 की सुबह 6:00 बजे से लेकर 13 फरवरी की शाम 6:00 बजे तक लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा । किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए परीक्षार्थी या अभिभावक दूरभाष संख्या 0612-2232257 और 0612-2232227 पर संपर्क कर सकते हैं 

Report - Abhijit singh