बिहार कैबिनेट की बैठक में 26 एजेंडों पर लगी मुहर, नीतीश सरकार ने एक बार फिर खोला खजाना, बड़ी सौगात
Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर राज्य के लिए कैबनेट बैठक में कई बड़ी सौगातों की घोषणा की है. कैबिनेट बैठक में कुल 26 एजेंडों पर मुहर लगी है.
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में एक बार फिर राज्य के लिए कई बड़ी योजनाओं को स्वीकृति मिली है. बिहार कैबिनेट ने एक साथ 26 एजेंडों पर मुहर लगाई है. इसमें उद्योग विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ग्रामीण विकास विभग, जल संसाधन विभाग सहित कई अन्य विभागों से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगी है.