Bihar News: बिहार की डायल 112 पुलिस होगी और भी ताकतवर, हर वाहन पर तैनात होंगे इतने जवान, मिलेगी ये सुविधा
Bihar News: बिहार की डायल 112 की पुलिस अब और भी ताकतवर होगी। डायल 112 पर अब 1-6 की टीम तैनात की जाएगी। इसमें एक दारोगा या जमादार और पांच सिपाही तैनात होंगे।

Bihar News: बिहार पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 को और मजबूत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही हर चारपहिया वाहन पर 1-6 की टीम तैनात होगी। जिसमें एक दारोगा या जमादार और पांच सिपाही शामिल होंगे। अभी तक औसतन एक वाहन पर चार जवान तैनात रहते हैं लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 18 जवान प्रति वाहन कर दिया जाएगा। जो 8-8 घंटे की तीन शिफ्टों में काम करेंगे।
112 की टीम होगी और ताकतवर
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाल में बहाल हुए सिपाही और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को डायल 112 की टीमों में शामिल किया जाएगा। इससे पहले हर जिले में मौजूदा संसाधनों और आवश्यक बल का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि जरूरत के अनुसार अतिरिक्त फोर्स भेजी जा सके। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने बताया कि डायल 112 पूरे राज्य में प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है। इसे और सुदृढ़ करने के लिए जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उन्हें अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा ताकि वे किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपट सकें।
दो वर्षों में 22 लाख लोगों को मिली सहायता
उन्होंने कहा कि डायल 112 की टीम कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध करा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कॉल हैंडलिंग के मामले में बिहार पुलिस की डायल 112 देशभर में दूसरे स्थान पर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने का औसत समय 15 मिनट है। पिछले दो वर्षों में डायल 112 ने 22 लाख से अधिक लोगों को सहायता पहुंचाई है।
24 घंटे देती है सेवा
प्रतिदिन औसतन पांच हजार लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। वर्ष 2025 में 15 लाख और 2026 में 18 से 20 लाख जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। डायल 112 की टीम न केवल सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाती है बल्कि मारपीट, वाहन चोरी और गुमशुदगी जैसे मामलों में भी त्वरित कार्रवाई करती है। राज्य के हर जिले में यह सेवा 24 घंटे संचालित की जा रही है।