ड्राइविंग टेस्ट पास करते ही इतने घंटे में मिलेगा लाइसेंस, अब हफ्तों इंतजार का झंझट खत्म, लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी
परिवहन विभाग ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए ड्राइविंग टेस्ट पास करने के मात्र 24 घंटे के भीतर डीएल जारी करने का फैसला लिया है। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों और प्रिंटिंग एजेंसी को सख्त निर्देश दिए हैं कि ले
Patna - वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। बिहार परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को 'एक्सप्रेस मोड' में डाल दिया है। मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ड्राइविंग टेस्ट में सफल होने वाले आवेदकों को हर हाल में 24 घंटे के अंदर उनका डीएल मिल जाना चाहिए।
एजेंसी की लेटलतीफी पर मंत्री नाराज
मंत्री श्रवण कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्तमान में संबंधित एजेंसी डीएल जारी करने में एक सप्ताह से 10 दिन का समय लगा रही है, जिससे आम जनता को अनावश्यक परेशानी हो रही है। उन्होंने साफ कहा, "यह व्यवस्था जनता की सुविधा के लिए है, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि चिप-रहित लेमिनेटेड डीएल और आरसी (RC) की प्रिंटिंग में तेजी लाई जाए।
90 दिनों का स्टॉक रखना होगा अनिवार्य
भविष्य में कार्ड खत्म होने या प्रिंटिंग सामग्री की कमी का बहाना नहीं चलेगा। मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री (Stationery) हमेशा रिजर्व में उपलब्ध रहनी चाहिए। अगर एजेंसी इन मानकों का पालन नहीं करती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर और पटना से सबसे ज्यादा डिमांड
परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में डीएल की मांग तेजी से बढ़ रही है। हर महीने 55,000 से अधिक आवेदन आ रहे हैं। सिर्फ मंगलवार (16 दिसंबर) को राज्यभर में 1840 ऑनलाइन आवेदन मिले। इसमें सबसे अधिक 234 आवेदन मुजफ्फरपुर से आए। दूसरे नंबर पर पटना (163), तीसरे पर गोपालगंज (88) और उसके बाद समस्तीपुर व भागलपुर (87-87) रहे।