Bihar election result 2025: चुनावी नतीजों से पहले जश्न के रंग में रंगा पटना! फूल मंडियों से लेकर मिठाई की दुकानों तक लगी भीड़

Bihar election result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले पटना पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। फूल मंडियों से लेकर मिठाई की दुकानों तक जश्न की तैयारी जोरों पर है। हर पार्टी अपने संभावित जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार है।

पटना में चुनावी जश्न की तैयारी- फोटो : social media

Bihar election result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर (शुक्रवार) को आने वाले हैं,लेकिन राजधानी पटना में ऐसा जोश है जैसे जीत का ऐलान पहले ही हो गया हो।सुबह से ही शहर की सड़कों, बाजारों और मिठाई की दुकानों पर चुनावी जोश साफ दिखाई दे रहा है।हर पार्टी — एनडीए से लेकर महागठबंधन तक — अपने-अपने कार्यालयों को सजाने और जश्न की तैयारी में जुटी है।

पटना की फूल मंडी में खिली राजनीतिक खुशबू

राजधानी की फूल मंडी इन दिनों रंग-बिरंगे फूलों से भर गई है।गुलाब, गेंदा और ऑर्किड की सुगंध के बीच समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।दुकानदारों के मुताबिक, इस बार दिल्ली और कोलकाता से बड़ी मात्रा में फूल मंगवाए गए हैं।एक स्थानीय व्यापारी का कहना है कि पिछले दो दिनों से पार्टी कार्यकर्ता लगातार फूलों की बुकिंग कर रहे हैं।कुछ लोग मंच सजाने के लिए ऑर्डर दे रहे हैं तो कुछ नेता स्वागत के लिए बड़े गार्लैंड तैयार करवा रहे हैं।”हर दल अपने प्रतीक रंगों के अनुसार फूलों की सजावट करवा रहा है राजद के लिए लाल, भाजपा के लिए केसरिया और जदयू के लिए हरे फूलों की मांग सबसे अधिक है।

पटना की मिठाई की दुकानों में मची चहल-पहल

फूलों के साथ-साथ मिठाइयों का बाजार भी गर्म है।पटना की हर गली में मिठाई की दुकानों पर लंबी कतारें लग रही हैं।लड्डू, पेड़ा, बर्फी और रसगुल्ले की बिक्री इतनी बढ़ गई है कि दुकानदारों को रातभर मिठाइयां तैयार करनी पड़ रही हैं। एक मिठाई कारोबारी बताते हैं कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही ऑर्डर की बाढ़ आ गई है। राजनीतिक पार्टियां हजारों किलो मिठाइयां मंगवा रही हैं ताकि नतीजे घोषित होते ही बांटी जा सकें।”इस चुनावी मौसम में पटना की गलियों में मिठास और उत्साह दोनों घुल चुके हैं।

पार्टी कार्यालयों में विजय दिवस की तैयारी

राजधानी के सभी बड़े राजनीतिक दफ्तर इन दिनों सजावट से चमक रहे हैं।भाजपा कार्यालय में रंग-बिरंगे झंडों के साथ कार्यकर्ता जुटने लगे हैं।आरजेडी दफ्तर में लाल झंडों की कतारें और बैंड पार्टी की धुनें माहौल को जोशीला बना रही हैं।जदयू के कार्यालय में भी फूलों और लाइटिंग से सजावट की गई है।कई जगहों पर मंच और माइक सिस्टम तैयार किए गए हैं ताकि जैसे ही नतीजे घोषित हों, जश्न शुरू हो जाए।एक कार्यकर्ता मुस्कुराते हुए कहता है नतीजे चाहे जैसे आएं, लोकतंत्र का पर्व जरूर मनाया जाएगा।”

पटना में लोकतंत्र का त्योहार

पूरा पटना इस वक्त चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है।कहीं सड़क किनारे फूलों के ठेले सजे हैं, तो कहीं मिठाई की खुशबू फैली हुई है।लोग सुबह से ही टीवी और मोबाइल पर रुझानों का इंतजार करने की बात कर रहे हैं।