Bihar Indian railway: बिहार में होली के बाद यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे चलाएगा पांच वन-वे स्पेशल ट्रेनें, जम्मूतवी के पुनर्विकास के चलते ट्रेन रद्द

होली के बाद भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पांच वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही, नवरात्रि मेला के दौरान पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया गया है।

Bihar Indian railway: बिहार में होली के बाद यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे चलाएगा पांच वन-वे स्पेशल ट्रेनें, जम्मूतवी के पुनर्विकास के चलते ट्रेन रद्द
indian train- फोटो : social media

Bihar Indian railway: होली के बाद यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है। इसके अलावा, नवरात्रि मेला के अवसर पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया जाएगा। वहीं, जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है।

वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

रेलवे की तरफ से चलाए जा रहे वन-वे स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

राजगीर-आनंद विहार स्पेशल (03391):

दिनांक: 28.03.2025

राजगीर से प्रस्थान: 10:00 बजे

आनंद विहार आगमन: अगले दिन 09:45 बजे

15 साधारण कोच

दानापुर-आनंद विहार स्पेशल (03299):

दिनांक: 27.03.2025

दानापुर से प्रस्थान: 14:30 बजे

आनंद विहार आगमन: अगले दिन 11:15 बजे

18 साधारण कोच

गया-आनंद विहार स्पेशल (03399):

दिनांक: 27.03.2025

गया से प्रस्थान: 18:50 बजे

आनंद विहार आगमन: अगले दिन 10:00 बजे

12 साधारण कोच

गया-आनंद विहार स्पेशल (03395):

दिनांक: 28.03.2025

गया से प्रस्थान: 18:50 बजे

आनंद विहार आगमन: अगले दिन 10:00 बजे

17 साधारण कोच

दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल (05581):

दिनांक: 02.04.2025

दरभंगा से प्रस्थान: 18:30 बजे

आनंद विहार आगमन: अगले दिन 18:00 बजे

19 साधारण कोच

नवरात्रि मेला के लिए मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव

नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया गया है:

वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051):

15:05 बजे आगमन, 15:10 बजे प्रस्थान

मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस (19052):

11:40 बजे आगमन, 11:45 बजे प्रस्थान

मौर्यध्वज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द

जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण मौर्यध्वज एक्सप्रेस (14691/92) का परिचालन रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 28 मार्च से लेकर 25 अप्रैल 2025 तक प्रभावित रहेगी।

Editor's Picks