Bihar IPS transfers - 71 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी बदले गए, कुंदन कृष्णन को नई जिम्मेदारी, देखे लिस्ट
Bihar IPS transfers - बिहार में नई सरकार आने के बाद नीतीश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल की है। सरकार ने 71 आईपीएस का ट्रांसफर किया है। जिसमें डीजी रैंक के अधिकारियों से लेकर एसडीपीओ रैंक के आईपीएस शामिल हैं। सागर कुमार पटना ट्रैफिक एसपी बने
Patna : बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में व्यापक बदलाव करते हुए 71 IPS अधिकारियों का स्थानांतरण किया है । इस फेरबदल में कई जिलों के कप्तान (SP) बदले गए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । महानिदेशक स्तर की अधिकारी प्रीता वर्मा को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का नया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है ।
वरिष्ठ स्तर पर बड़े बदलाव (DG और ADG रैंक)
प्रीता वर्मा (1991): पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) से स्थानांतरित कर महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बनाया गया है ।
कुन्दन कृष्णन् (1994): इन्हें पुलिस महानिदेशक (अभियान), विशेष कार्य बल (STF) के पद पर तैनात किया गया है, साथ ही इनके पास पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा ।
सुनील कुमार (1996): विशेष शाखा के ADG पद से हटाकर अब इन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है ।
कई जिलों को मिले नए कप्तान (SSP/SP तबादले)
सरकार ने जिलों की कमान में भी बड़ा बदलाव किया है:
मुजफ्फरपुर: कान्तेश कुमार मिश्रा को नया वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाया गया है ।
गयाजी: सुशील कुमार को गया का नया वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) नियुक्त किया गया है ।
भागलपुर: प्रमोद कुमार यादव को यहाँ का नया SSP बनाया गया है ।
सारण: विनीत कुमार को सारण का नया SSP बनाया गया है ।
अन्य जिले: सिवान में पूरन कुमार झा, अरवल में नवजोत सिमी, और वैशाली में विक्रम सिहाग को पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर तैनात किया गया है 。
IG और DIG स्तर पर नई नियुक्तियां
रंजीत कुमार मिश्रा: इन्हें पुलिस महानिरीक्षक (IG), साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई नियुक्त किया गया है ।
मनोज कुमार: कोशी क्षेत्र के DIG से प्रमोट होकर अब IG (मुख्यालय) बनाए गए हैं ।
आकाश कुमार: साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई में DIG बनाए गए हैं ।
अनंत कुमार राय: इन्हें रेल पुलिस अधीक्षक, पटना की जिम्मेदारी दी गई है ।
साइबर और मद्यनिषेध इकाई पर विशेष फोकस
सरकार ने साइबर सुरक्षा और मद्यनिषेध (Liquor Prohibition) विभाग को मजबूत करने के लिए अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया है। डॉ. अमित कुमार जैन को ADG मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के पद पर स्थायी तैनाती दी गई है । वहीं संजय कुमार को IG, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बनाया गया है ।
नव प्रोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
सूची में कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो हाल ही में प्रोन्नत (Promote) हुए हैं । उदाहरण के तौर पर, विवेकानंद को पूर्णिया क्षेत्र का IG और आशीष भारती को DIG मद्यनिषेध एवं ANTF (पटना) के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
पटना और आसपास के क्षेत्रों में बदलाव
सागर कुमार: पटना के नए यातायात पुलिस अधीक्षक (Traffic SP) होंगे ।
अपराजित: पटना ग्रामीण के SP से अब जहानाबाद के SP बनाए गए हैं ।
दिव्यांजली जायसवाल: इन्हें पटना में SDPO-II (विधि-व्यवस्था) की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की कवायद
यह आदेश राज्यपाल के निर्देशानुसार सरकार के उप सचिव एम० एस० रिज़वानी द्वारा जारी किया गया है । अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि कई गैर-संवर्गीय पदों को अधिकारियों की वरिष्ठता के अनुसार उत्क्रमित (Upgrade) भी किया गया है ताकि प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार हो सके ।
रिपोर्ट - अनिल कुमार