Patna News: पटना के लोगों को बिहार की नीतीश सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा! जेपी गंगा पथ का विस्तार, जानें खास बातें

बिहार की नीतीश सरकार पटना को जेपी गंगा पथ परियोजना के जरिए बड़ा तोहफा दे रही है। 3831 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क अब दीदारगंज तक जाएगी और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, एनएच-922 से भी जुड़ेगी।

Patna News: पटना के लोगों को बिहार की नीतीश सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा! जेपी गंगा पथ का विस्तार, जानें खास बातें
JP Ganga Path project- फोटो : social media

Patna News: पटना के नागरिकों के लिए 10 अप्रैल 2025 एक ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन जेपी गंगा पथ परियोजना के दीदारगंज तक विस्तार का लोकार्पण करेंगे, जो न केवल एक आधुनिक सड़क संपर्क प्रणाली है, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को रफ्तार देने वाला एक मेगा प्रोजेक्ट भी है। इस परियोजना को बनाने में ₹3831 करोड़ की लागत आई है और इसे बिहार राज्य पथ निर्माण निगम द्वारा तैयार किया गया है।

दीघा से दीदारगंज तक, 20.5 किमी लंबी सड़क

दीघा से दीदारगंज तक की कुल लंबाई 20.5 किलोमीटर। परियोजना का नाम  लोकनायक जयप्रकाश नारायण है। इसका शिलान्यास  11 अक्टूबर 2013 (जेपी जयंती पर) किया गया था। पहला चरण दीघा से गांधी मैदान तक (7.5 किमी) का बनाया गया था। इसके बाद गांधी मैदान से दीदारगंज तक तैयार किया गया है। यह सड़क अब जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु को डायरेक्ट जोड़ेगी है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवाजाही तेज, सुरक्षित और सरल हो गई है।

अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और NH से सीधा जुड़ाव

जेपी गंगा पथ न केवल एक सड़क परियोजना है, बल्कि यह बिहार के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला कनेक्टिविटी हब बन चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में एनएच-922 और एनएच-319 शामिल है।पटना रिंग रोड परियोजना में के तहत दीदारगंज क्षेत्र से फतुहा, बख्तियारपुर और मोकामा तक चौड़ीकरण की योजना पर भी जल्द काम शुरू होगा।

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को मिलेगा लाभ

जेपी गंगा पथ पर गंगा नदी के ऊपर कुल पांच पुलों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से तीन पुल निर्माणाधीन हैं। ये पुल शहरी पटना को पूर्वी बिहार को उद्योग क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों से जोड़ेंगे, जिससे व्यापार और कृषि परिवहन को भी लाभ मिलेगा।

Editor's Picks