Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती आवेदन की तिथि में हुआ बदलाव, 19838 पदों पर होगी भर्ती, अब इस तारीख तक अंतिम मौका
बिहार में 19838 पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बड़ा बदलाव किया गया है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अंतिम तिथि 18 अप्रैल से बढ़ा दी है. इससे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Bihar Police Constable Recruitment: बिहार में सिपाही भर्ती के लिए 19,838 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू होकर 18 अप्रैल 2025 तक थी जिस अब बड़ा बदलाव किया गया है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के ओर से बुधवार को बताया गया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है. अब 25 अप्रैल 2025 को 24 बजे तक आवेदन किया जा सकता है. अप्रैल में राजपत्रित अवकाश एवं निगोशियेबुल इन्स्ट्रुमेन्ट्स एक्ट, 1881 के तहत घोषित बंदी की संख्या अधिक रहने के कारण अभ्यर्थियों के हित में ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 18.04.2025 से विस्तारित करते हुए दिनाँक 25. 04.2025 समय रात्रि 24:00 बजे तक निर्धारित की गई है.
पर्षद ने कहा है कि जो अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 25.04.2025 को रात्रि 24:00 बजे तक आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान कर देते हैं, उन्हें अगले 24 घण्टे के भीतर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से भर कर समर्पित करना होगा. इस अवधि के पश्चात आवेदन समर्पित नहीं किये जा सकेंगे और न ही ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकेगा.
दरअसल, कुल 19 हजार 838 पदों में गैर आरक्षित के लिए 7935 पद हैं जिसमें महिलाओं के लिए 2777 पद आरक्षित है. वहीं ईडब्ल्यूएस के 1983 पदों में 694 महिला के लिए, एससी के 3174 पदों में 1111 महिलाओं के लिए, एसटी के 199 पदों में 70 महिला के , इबीसी के 3571 पदों में 1250 पद महिला के, बीसी (53 ट्रांसजेंडर सहित) 2381 में 815 महिला के हैं. वहीं बीसीडब्ल्यू के 595 पद हैं.
केंद्रीय चयन पर्षद ने कहा है कि इससे संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov. in/ पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी विशेष रूप से आरक्षण के प्रावधानों, उनसे संबंधित प्रमाण पत्रों (वैद्यता अवधि/निर्गम तिथि आदि) एवं विभिन्न कट-ऑफ-तिथियों का भली-भाँति अध्ययन करने कहा गया है.
आवेदन कैसे करें:
CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
"Bihar Police" टैब पर क्लिक करें और फिर "Advt. No. 01/2025" पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग के लिए छूट उपलब्ध है).
परीक्षा पैटर्न: लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो कि दो घंटे की होगी.
शारीरिक दक्षता परीक्षा: लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
वेतनमान: लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये