बिहार पुलिस का फरमान: जनता से 'गाली-गलौज और तू-तड़ाक' किया तो नपेंगे पुलिसवाले, मुख्यालय ने जारी की नई गाइडलाइन

पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों के साथ शिष्टाचार और शालीनता से पेश आने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Patna - बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने अधिकारियों और कर्मियों के व्यवहार को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों के साथ शिष्टाचार और शालीनता से पेश आने का निर्देश दिया है

जनता  के साथ दिखाना होगा शिष्टाचार

अपर पुलिस महानिदेशक (बजट/अपील/कल्याण) द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि वर्दीधारियों का व्यवहार जनता के प्रति मर्यादित होना चाहिए और उन्हें वार्तालाप के दौरान शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखना होगा । इस आदेश की पृष्ठभूमि 24 नवंबर 2025 को हुई कल्याण कोष की एक बैठक में तैयार हुई थी। उस बैठक में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा 'बेहतर पुलिसिंग' पर चर्चा की गई थी। 

इसी दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) ने हाल के दिनों में सामने आए उन मामलों पर चिंता जताई, जिनमें पुलिसकर्मियों द्वारा नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। इस बैठक के बाद ही 27 नवंबर को यह लिखित आदेश सभी जिलों के एसपी और वरीय अधिकारियों को भेजा गया है

मुख्यालय ने अपने पत्र में हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए बताया है कि पटना के नदी थाना और कटिहार के बारसोई थाना में पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिली थीं पत्र में उल्लेख किया गया है कि इन थानों में कुछ पुलिसकर्मियों के खराब बर्ताव के कारण उन्हें निलंबित (Suspend) भी किया गया है मुख्यालय ने इन घटनाओं को उदाहरण के रूप में रखते हुए चेताया है कि ऐसी हरकतें स्वीकार्य नहीं हैं

विभाग ने माना है कि पुलिसकर्मियों के रूखे और अभद्र रवैये से पूरे पुलिस बल की बदनामी होती है। जारी पत्र में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल बिहार पुलिस की छवि धूमिल होती है, बल्कि पुलिस के प्रति जनविश्वास (Public Trust) और जनता के सहयोग में भी कमी आती है । पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के लिए जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना अनिवार्य बताया गया है।

अंत में, सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों को ड्यूटी के दौरान और बातचीत में शिष्टाचार का पालन करने का आदेश दें  

साथ ही, यह सख्त चेतावनी भी दी गई है कि जो भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी नागरिकों के साथ भविष्य में अभद्र व्यवहार करते पाए जाएंगे, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी