Vaibhav suryavanshi - जिस वैभव सूर्यवंशी ने समस्तीपुर का नाम देश में रोशन किया, वहां की सांसद ने बधाई तक नहीं दी

Vaibhav suryavanshi - 14 साल की उम्र में आईपीएल में शानदार डेब्यू करने पर वैभव सूर्यवंशी को सुंदर पिचाई ने बधाई दी। लेकिन अभी तक समस्तीपुर सांसद ने एक ट्वीट भी नहीं किया।

Vaibhav suryavanshi - जिस वैभव सूर्यवंशी ने समस्तीपुर का नाम देश में रोशन किया, वहां की सांसद ने बधाई तक नहीं दी

Patna - आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करनेवाले बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वैभव की तारीफ की जा रही है। गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई तारीफ कर रहे हैं। लेकिन जिस जिले से वैभव सूर्यवंशी ताल्लुक रखते हैं। वहां के सांसद ने वैभव की तारीफ में एक ट्वीट तक नहीं किया।

आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में वैभव पिच पर उतरे थे और पहली गेंद पर उन्होंने मिडऑफ के ऊपर से शानदार छक्का मार दिया। अपनी 20 गेंद की पारी में वैभव में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 34 रन बनाए। लेकिन जिस तरह वैभव की पारी रही। वह सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगे। कई बड़ी हस्तियों ने वैभव की इनिंग की तारीफ की। जिसमें एक नाम गुगल सीईओ सुंदर पिचाई का भी था। वहीं बिहार से भी कई लोगों ने वैभव की सफलता पर खुशी जाहिर की। मंत्री नितिन नबीन ने इसे बिहार के लिए गर्व की बात कही।

कहां हैं शांभवी चौधरी

एक तरफ भारत के हर शहर से वैभव की तारीफ की जा रही है, उसे बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी जा रही है। वहीं उनके जिले की सांसद शांभवी चौधरी ने उन्हें बधाई देने के लिए एक पोस्ट तक नहीं किया। शांभवी का अंतिम पोस्ट दो दिन पहले किया गया था। जिसमें वह पीएम इंटर्नशीप स्कीम शुरू करने की जानकारी दी थी

Editor's Picks