Patna airshow - पटना में एयर शो के लिए ट्रैफिक विभाग का प्लान तैयार, जानें कहां-कहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

Patna airshow - पटना में दो दिन चलनेवाले सूर्यकिरण एयर शो को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। साथ ही पार्किंग के लिए जगह तय कर दिए गए हैं।

Patna airshow - पटना में एयर शो के लिए ट्रैफिक विभाग का प्लान तैयार, जानें कहां-कहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

Patna – पटना में 22 और 23 अप्रैल को इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के द्वारा जो कार्यक्रम किया जाएगा। उसे लेकर आनेवाली भीड़ को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इस दौरान पटना में कुछ रूटों को डायवर्ट भी किया गया है। वहीं एयर शो के दौरान सुरक्षा के लिए 140 पुलिस पदाधिकारी और 400 सिपाही और होम गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि सूर्यकिरण शो का समय सुबह 10 बजे से 11.30 तक है। इस दौरान शो में आनेवाले लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि एयर शो में पांच रूट से लोग आ सकते हैं। जिसे देखते हुए सभी के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।  दीघा से आनेवाली गाड़ियों को एलसीटी घाट पर यूटर्न कर एक लेन में गाड़ी पार्क कर सकते हैं।

इसी तरह गायघाट की तरफ से आनेवाले लोग कृष्णा घाट के पास पार्क कर सकते हैं। दानापुर से अशोक राजपथ होते हुए आनेवाली गाड़ियों के दीघा घाट के 93, 88 या 83 नंबर घाट के पास अंडर पास के पास गाड़ी लगा सकते हैं। जो लोग गायघाट से अशोक राजपथ होते हुए आएंगे, उन लोगों के लिए पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज ग्राउंड और कृष्णा घाट के आसपास की गई है। 

वहीं जेपी गोलंबर साइड से आनेवाले लोगों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां उसी दिन गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे। इसके अलावा महेंदू, कलेक्ट्रियट में भी पार्किंग होगी।

रुटों को किया डायवर्ट

जेपी गंगा पथ से एलसीटी घाट से अप्रोच रोड को वनवे किया जाएगा। गंगा पथ से अपोजिट डायरेक्शन में नहीं चलेगी। इसी प्रकार कृष्ण घाट से अशोक राजपथ पर गाड़ियां जाएगी। लेकिन अशोर राजपथ से गंगा घाट के लिए गाड़ियां नहीं जाएगी। 

वहीं गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए छह क्रेन की व्यवस्था की गई है। 

Report - Anil kumar

Editor's Picks