Bihar Weather:बिहार में सर्दी का मिज़ाज नर्म,सुबह-शाम सताएगी ठंड, दोपहर में खिलेगी धूप, सूबे में अगले सात दिन मौसम कैसा रहेगा? जानिए

Bihar Weather: बिहार में सुबह और शाम ठंड अपने पूरे तेवर में लोगों को दबोच रही है, जबकि दोपहर में धूप आकरराहत दे देती है। ऐसे में आम लोग हों या बुजुर्ग, सभी को सतर्कता की चौकी पर खड़ा रहना जरूरी है।

बिहार में सर्दी का मिज़ाज नर्म,सुबह-शाम सताएगी ठंड- फोटो : X

Bihar Weather:बिहार में मौसम इन दिनों अपने ही अंदाज़ में पेश आ रहा है। सुबह और शाम सर्दी की ठिठुरन बदस्तूर जारी है, लेकिन दिन चढ़ते ही धूप अपनी नरमी और गर्मजोशी के साथ लोगों को राहत दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक पखवाड़े तक यही हालात बने रहने के आसार हैं। यानी सुबह-शाम एहतियात जरूरी है, जबकि दोपहर में मौसम कुछ मेहरबान रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के तापमान में अगले दो-तीन दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। पारा लगभग अपने मौजूदा स्तर पर कायम रहेगा। इस दौरान बिहार के कुछ जिलों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाने की आशंका है। कोहरे का असर उत्तर बिहार के जिलों में ज्यादा देखने को मिल सकता है, जबकि दक्षिण बिहार इससे अपेक्षाकृत कम प्रभावित रहेगा। ऐसे में खासकर सुबह की आवाजाही करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राजधानी पटना में शनिवार की सुबह ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, धूप खिलने से सर्दी की तीव्रता में कमी आएगी। शुक्रवार को पटना के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की हल्की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मौसम की स्थिरता को बयां करता है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर में कमी आने से फिलहाल कोल्ड डे की स्थिति कमजोर पड़ गई है। दिन और रात के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है। साथ ही कोहरे की तीव्रता में भी कमी आई है। आईएमडी का कहना है कि 23 जनवरी तक मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है और यह स्थिर बना रहेगा।

जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल किसी बड़े मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत नहीं हैं। इस वजह से कोहरे और कोल्ड डे से लोगों को राहत मिलती रहेगी और दिन में धूप के दर्शन लगातार होते रहेंगे। हालांकि शनिवार से 20 जनवरी तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में सुबह के समय घना कुहासा छाए रहने की संभावना जताई गई है। बाकी जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बिहार का न्यूनतम तापमान 5.9 से 12.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.8 से 25.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे कम तापमान भागलपुर के सबौर में 5.9 डिग्री और सबसे अधिक तापमान कैमूर में 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुल मिलाकर मौसम का मिज़ाज फिलहाल नर्म है, मगर सुबह-शाम सतर्कता बरतना जरूरी है।