Bihar Weather:बिहार में अभी नहीं पड़ेगा हाड़ कंपाने वाली ठंड, इन जिलों में कनकनी-कोहरा बना रहेगा सर्दी की सल्तनत में धूप ने दे दी है दस्तक

Bihar Weather:धूप की इस नरमी ने मौसम के मिजाज को खुशनुमा बना दिया है। यही वजह है कि लोग घरों से निकलकर धूप सेंकते दिखाई दे रहे हैं।

Bihar Weather:पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड, सर्द हवाओं और घने कोहरे की गिरफ्त में रहा बिहार अब कुछ राहत की सांस लेता नजर आ रहा है। सुबह-सुबह आसमान पर हल्के कुहासे की चादर जरूर तनी रहती है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, सूरज की चटक किरणें ठंड की धार को कुछ हद तक कुंद कर देती हैं। धूप की इस नरमी ने मौसम के मिजाज को खुशनुमा बना दिया है। यही वजह है कि लोग घरों से निकलकर धूप सेंकते दिखाई दे रहे हैं। पार्कों, छतों और खुले मैदानों में रौनक बढ़ गई है, मानो सर्दी के साए में धूप की दावत सज गई हो।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा। फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कुहासा देखने को मिल सकता है, लेकिन दिन में धूप निकलने से ठंड का असर काफी हद तक कम हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 जनवरी के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से हल्की बारिश की बूंदें गिरने की संभावना बन रही है। अगर ऐसा हुआ, तो 20 जनवरी के बाद ठंड एक बार फिर सख्त तेवर दिखा सकती है। यानी धूप की यह राहत अभी मेहमान है, सर्दी का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 21 जनवरी तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान के लगभग स्थिर रहने के आसार हैं। हालांकि रात और सुबह के वक्त कनकनी बनी रहेगी, जिससे ठंड का एहसास जारी रहेगा।

आज यानी 16 जनवरी को बिहार का मौसम राहत भरा बना हुआ है। सुबह ग्रामीण इलाकों में बेहद हल्का कुहासा देखा गया, लेकिन दिन में चटक धूप निकलने की पूरी उम्मीद है। इससे दिन का तापमान मामूली रूप से बढ़ सकता है। हालांकि सूरज ढलते ही फिर से ठिठुरन लौट आएगी। मौसम विभाग ने 16 से 17 जनवरी तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में कोई चेतावनी नहीं है।

कुल मिलाकर आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं, लेकिन धूप की मौजूदगी फिलहाल ठंड से राहत का पैगाम जरूर दे रही है।