Bihar Another NH: बिहार को मिला एक और NH, 4 हजार करोड़ की लागत से यहां होगा निर्माण, इन जिलों के लोगों को मिलेगा सीधे लाभ

Bihar Another NH: बिहार को एक और एनएच की सौगात मिलने वाली है। इसका निर्माण 4 हजार करोड़ की लागत से होगा। इस एनएच के निर्माण से की जिलों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

एनएच
बिहार को मिला एक और एनएच- फोटो : social media

Bihar Another NH: बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश को एक के बाद एक बड़ी सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में बिहार को एक और राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात मिली है। जिसका नाम नारायणी-गंगा कॉरिडोर नाम रखा गया है। दरअसल, बिहार में सड़क नेटवर्क को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य में एक और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का निर्माण प्रस्तावित है जो पश्चिम चंपारण के बगहा से भोजपुर जिले के पातर तक बनेगा। लगभग 225 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना पर कुल 15,450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

एनएच-727ए बगहा टू भोजपुर

इस ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर का नाम ‘नारायणी-गंगा कॉरिडोर’ रखा गया है। पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को इस परियोजना का प्रस्ताव भेजा है और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध किया गया है ताकि आगे डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा सके। यह कॉरिडोर एनएच-727ए (बगहा) से शुरू होकर भोजपुर के पातर तक जाएगा और वहां से एनएच-119ए (पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर) से जुड़ेगा। 

इन जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

इसके बाद यह वाराणसी और कोलकाता की ओर भी बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। इस परियोजना से पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और पटना सहित कुल छह जिलों को सीधा लाभ होगा। इसके तहत गंडक नदी पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा। जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और बेहतर होगी। यह कॉरिडोर राज्य के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ते हुए न केवल आर्थिक विकास को रफ्तार देगा, बल्कि क्षेत्रीय संतुलन और निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।

परियोजना की मुख्य विशेषताएं-

कुल लंबाई- 225 किलोमीटर

भूमि अधिग्रहण पर अनुमानित खर्च- 3,950 करोड़ रुपये

निर्माण कार्य पर खर्च-11,500 करोड़ रुपये

कुल परियोजना लागत- 15,450 करोड़ रुपये

Editor's Picks