रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! चलेगी 50 नई नमो भारत एसी ट्रेन, बिहार के इन शहरों को मिलेगी सौगात

Namo Bharat Rapid Rail- फोटो : news4nation

Namo Bharat Train:  अत्याधुनिक, आरामदायक और तेज गति से चलने वाली नमो भारत एसी ट्रेनों को लेकर रेलवे जल्द ही रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने वाला है. रेलवे की ओर से 50 नई नमो भारत ट्रेनों के परिचालन की तैयारी है. इसका बड़ा फायदा बिहार को मिलेगा जहां जयनगर-पटना नमो भारत ट्रेन के परिचालन को यात्रियों ने खूब पसंद किया है. अब इसी तरह कई अन्य रूटों पर नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में यात्रियों को रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होती. इतना ही नहीं इसका किराया भी काफी यात्री हितैषी है जो मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले कुछ ज्यादा है. 


नमो भारत जो वंदे मेट्रो के नाम से भी जाना जाता है, एक वातानुकूलित स्व-चालित ट्रेन सेट है जिसे वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. नमो भारत ट्रेनें नियमित यात्रियों और गैर-उपनगरीय मार्गों पर बिना आरक्षण वाले लोगों के लिए प्रीमियम छोटी दूरी की यात्रा प्रदान करती हैं. नमो भारत ट्रेनों को कम अवधि की अंतर-शहर यात्राओं के लिए डिज़ाइन किया गया है. जहाँ वंदे भारत 160 किमी प्रति घंटे की अर्ध-उच्च गति से चलती है, वहीं वंदे मेट्रो या नमो भारत ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है. 


बिहार में चल रही जयनगर-पटना नमो भारत

बिहार में फ़िलहाल एक मात्र नमो भारत ट्रेन जयनगर और पटना के बेच चल रही है. 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन को यात्रियों ने काफी पसंद किया है. यह ट्रेन सबसे तेज गति से दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय करती है. साथ ही मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा जैसे कई शहरों पर दैनिक यात्रियों के सफर करने का भी एक प्रमुख माध्यम बना है. अब देश स्तर पर ऐसी 50 ट्रेनों के परिचालन की तैयारी है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा 50 नई नमो भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी.


बिहार में इन रूटों पर मांग

बिहार में नमो भारत ट्रेन के लिए राज्य के सभी प्रमुख शहरों से राजधानी पटना को जोड़ने की मांग आम यात्रियों द्वारा की जा रही है. भागलपुर, जोगबनी, पूर्णिया, बक्सर, गया, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सहरसा आदि शहरों से वंदे भारत की मांग की जा रही है. इसके साथ ही अन्तर्राज्यीय मांग के तहत जसीडीह, देवघर, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, साहेबगंज से भी बिहार के कई शहरों के लिए नमो भारत ट्रेन की मांग की जा रही है. माना जा रहा है कि 50 नई ट्रेनों के परिचालन शुरू होने पर बिहार को क्रमबद्ध कई ट्रेनें मिलेंगी.