Bihar News : बिहार की नौकरियों पर बिहारी लोगों का पहला हक, तेजस्वी यादव लाएंगे नई डोमिसाइल नीति, रोजगार और स्वास्थ्य पर बड़ा ऐलान
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राजद ने राज्य में नौकरी और रोजगार सहित स्वास्थ्य के मुद्दे पर बड़ी रणनीति के तहत आम जनता के बीच जाने की घोषणा की है. इसे लेकर मनोज झा ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया.

Bihar News : बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहार के लोगों का है. बिहार के लोगों को नौकरी का यह हक दिलाने के लिए तेजस्वी यादव राज्य में नई निति लायेंगे. राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने मंगलवार को ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबी और ज्यादा बढ़ी है. तेजस्वी यादव की मौजूदा बिहार संवाद यात्रा में इसका पता चला है. इसलिए तेजस्वी यादव ने बिहार में माई-बहिन मान योजना शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार की नौकरी पर बिहार के लोगों का पहला हक होना चाहिए. इसे क्रियान्वित करने के लिए डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी यादव एक विशेष व्यवस्था लाने वाले हैं. तेजस्वी बिहार के विकास में आने वाली चुनौतियों पर काम करने वाले हैं. इसमें रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण हैं. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को जिन योजनाओं के माध्यम से पैसा दिया गया वह पुरानी चीजों को नए नाम से बताया गया है.
पलायन सबसे बड़ी समस्या
मनोज झा ने कहा कि कहीं भी हादसे हों तो बिहार के लोग मरते हैं. बिहार में पलायन एक बड़ी समस्या है. केंद्र को बिहार को गुजरात के साथ खड़ा करने के लिए बिहार पर विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चुनौतियों को झेलने के लिए और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए तेजस्वी यादव ने बड़ी योजना बना रखी है.
जगदानंद पर बड़ा दावा
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने में मनोज झा ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी में कई क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. जगदानंद सिंह लालू प्रसाद यादव के एक सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने दावा किया कि जगदानंद सिंह अकेले एकांत में पार्टी के विकास के लिए सोच रहे हैं. जगदानंद सिंह हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे कुछ दिन में सामने आएंगे.
लालू यादव धार्मिक व्यक्ति
तेजस्वी के द्वारा लालू को भारत रत्न देने वाले बयान पर NDA नेताओं द्वारा की जा रही है बयानबाजी पर मनोज झा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. वहीं लालू यादव के कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर मनोज झा ने कहा कि लालू का बयान दिल्ली में भगदड़ को लेकर था. लोग उनके मर्म को नहीं समझ सके. लालू ख़ुद धार्मिक व्यक्ति है उनके भावना को समझना चाहिए. इस देश में धार्मिकता हमारे नसों में है. इसलिए जब योगी मोदी नहीं होंगे तब भी कुंभ होगा.
रंजन की रिपोर्ट