नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा एक्सपोज! ‘झूठे आरोपों’ पर बिहार कांग्रेस का हमला, पटना में प्रदर्शन

Congress ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी से निराधार मामले में पूछताछ की गई। राजेश राम ने कहा कि यह केस पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है और बीजेपी ने ईडी का दुरुपयोग किया।

National Herald case- फोटो : news4nation

National Herald : कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी की ओर से बार-बार समन भेजा गया, जिसका कांग्रेस लगातार विरोध करती रही। राजेश राम के अनुसार यह मामला पहले ही बंद हो चुका था, इसके बावजूद एक निजी व्यक्ति द्वारा देश और न्यायपालिका को गुमराह कर दोबारा कार्रवाई करवाई गई।


बीजेपी ने किया ईडी का दुरुपयोग 

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी से निराधार मामले में पूछताछ की गई। राजेश राम ने कहा कि यह केस पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है और बीजेपी ने ईडी का दुरुपयोग किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के दबाव के बावजूद अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए ईडी को फटकार लगाई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब समन जारी किया गया तो मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया। राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस पहले से कहती आई है कि बीजेपी डराने की राजनीति कर रही है और अब बीजेपी पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस आयकर गोलंबर से बीजेपी कार्यालय तक प्रदर्शन करेगी।


नीतीश का व्यवहार निंदनीय 

वहीं हिजाब मामले को लेकर राजेश राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के प्रभाव में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि खास वर्ग के लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और यह दर्शाता है कि राज्य सरकार अब बीजेपी की नीति पर चल रही है।



आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या

इसके साथ ही राजेश राम ने मुजफ्फरपुर जिले में अमरजीत राम द्वारा कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या के मामले पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आज के समय में यदि किसी राज्य में कोई व्यक्ति भूख और कर्ज के कारण आत्महत्या करता है तो यह सरकार के लिए बड़ा सवाल है। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि यह सामाजिक हत्या के समान है।  राजेश राम ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये कंपनियां महिलाओं को कर्ज देकर उनका शोषण कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई परिवार आर्थिक दबाव के चलते घरों में ताला लगाकर गायब हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसी कंपनियों पर तुरंत सख्त लगाम लगाई जाए, क्योंकि यह सरकार के खिलाफ एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।


मुलाकात पर चुप्पी 

प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेश राम ने कहा कि इस संबंध में हाईकमान को अवगत करा दिया गया है और अंतिम फैसला वहीं से लिया जाएगा। प्रशांत किशोर की प्रियंका गांधी से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि ठोस जानकारी सामने आने पर ही इस पर जवाब दिया जाएगा।

रंजीत की रिपोर्ट