भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने दिया बधाई संदेश, कहा—‘प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष बनना बिहार की राजनीति का गौरव बढ़ाने वाला क्षण’
Patna - गया टाउन से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार द्वारा बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाने पर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम कुमार सिंह ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार का नामांकन न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे बिहार की लोकतांत्रिक परंपरा को नई ऊँचाई देने वाला कदम भी है।
ओम कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के सबसे अनुभवी और वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर संगठन से अपनी यात्रा शुरू करने वाले प्रेम कुमार ने पार्टी में विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए मजबूत पहचान बनाई है।
उन्होंने प्रेम कुमार के लंबे और प्रभावशाली संसदीय जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि गया टाउन से लगातार कई बार विधायक चुने जाने, विभिन्न सरकारों में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहने और सदन की कार्यशैली को समझने की उनकी क्षमता उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए पूर्णतः उपयुक्त बनाती है।
ओम कुमार सिंह ने कहा कि प्रेम कुमार की छवि सदैव सौम्य, सरल, संयमित और संवैधानिक मर्यादा के प्रति प्रतिबद्ध रही है। सदन चलाने की उनकी दक्षता और सभी दलों को साथ लेकर चलने का स्वभाव बिहार विधानसभा की गरिमा को और बढ़ाएगा।
अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा संवाद, शुचिता और संसदीय परंपराओं की मिसाल पेश करेगी।