पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंबेडकर कल्याण छात्रावास में मिला बम और विस्फोटक, आठ को हिरासत में लिया

Patna - तिरंगा यात्रा के दौरान छेड़खानी करने मामले को लेकर पटना पुलिस ने मंगलवार को सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार, पटना सिटी एएसपी राज किशोर सिंह, एसडीओ सत्यम सहाय, एएसपी सदर-1, एसडीपीओ सदर-2, महिला पुलिस बल और सुल्तानगंज थाने की टीम मौजूद रही। इस दौरान आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इनमें से चार लोगों की संलिप्तता सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस ने छात्रावास से कई छात्रों को हिरासत में लिया था और वहीं से विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया था। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस बड़ी संख्या में छात्रावास पहुंची और पूरे परिसर में तलाशी शुरू की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिसर के निचले हिस्से के रूम नंबर-7 से विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद जांच और तेज कर दी गई है।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन जारी है। कई लोग यहां अवैध रूप से रह रहे थे, जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं परिसर में खड़ी संदिग्ध गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सर्च अभियान जारी रहेगा और अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट