BPSC News: बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा स्थगित, जानें क्या है नया अपडेट

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (विज्ञापन संख्या 87/2025) की लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 से 16 जनवरी 2026 के बीच होनी थी।

Patna - : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (Assistant Education Development Officer) के पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, विज्ञापन संख्या 87/2025 के तहत आयोजित होने वाली इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित (Postpone) कर दिया गया है। 

परीक्षा की निर्धारित तिथियां

यह परीक्षा पहले 10 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली थी (जिसमें 14 जनवरी 2026 को परीक्षा नहीं थी)। हालांकि, अब इन तिथियों पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। 

स्थगन का कारण

आयोग ने अपनी सूचना में बताया है कि परीक्षा को "अपरिहार्य कारणों" (Unavoidable Reasons) से स्थगित किया गया है। वर्तमान में स्थगन के पीछे किसी विशिष्ट तकनीकी या प्रशासनिक कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। 

कब होगी अगली परीक्षा?

अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा रद्द नहीं हुई है, बल्कि आगे के लिए बढ़ा दी गई है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के पुन: आयोजन की तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित किया जाएगा।