Bihar job vacancy - खेल सहित दो विभागों में इन पदों के लिए बीपीएससी ने निकाली वैकेंसी, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन
Bihar job vacancy - bpsc ने खेल विभाग और विज्ञान, प्रावैधिकी एंव तकनीकी शिक्षा विभाग में भी विभिन्न पदों के लिए बीपीएससी ने वैकेंसी जारी की है।
Patna - बिहार सरकार के कई विभागों में पिछले कुछ महीने में वैकेंसी निकाली गई है। वहीं अब खेल विभाग और विज्ञान, प्रावैधिकी एंव तकनीकी शिक्षा विभाग में भी विभिन्न पदों के लिए बीपीएससी ने वैकेंसी जारी की है।
बीपीएससी ने कुल 251 पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। जिसमें 33 पद खेल विभाग और 218 पद विज्ञान, प्रावैधिकी एंव तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए निकाले गए हैं।
जहां खेल विभाग के अंतर्गत जिन पदों पर भर्ती होगी, उनमें जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल/युवा) और कॉलेजों में व्याख्याता शामिल हैं।
वहीं, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (HOD) के पदों पर बड़ी संख्या में बहाली की घोषणा की है।
खेल विभाग भर्ती के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण डेट
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 2 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 26 सितम्बर 2025
पॉलिटेक्निक विभागाध्यक्ष भर्ती की डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 2 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट: 30 सितम्बर 2025
दोनों भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पात्रता शर्तें और आवेदन की पूरी प्रक्रिया BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि आवेदन करने से पहले पूरा विज्ञापन और सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की त्रुटि न हो।